TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

बिहार में सोने की खदान खोजेंगे RCP सिंह! बनाई ASA पार्टी, दिया PM को धन्यवाद साधा नीतीश पर निशाना

RCP Singh formed ASA: पार्टी गठन के ऐलान के मौके पर आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के चलते बिहार के युवा दूसरे नशे के आदी हो रहे हैं।

आरसीपी सिंह अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।
RCP Singh formed ASA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी और बीजेपी में रह चुके आरसीपी सिंह ने नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है। आरसीपी सिंह ने पार्टी का नाम आप सबकी आवाज रखा है। इसका शॉर्ट नेम ASA है। पार्टी के ऐलान के मौके पर आरसीपी सिंह ने बिहार के प्राकृतिक संसाधनों की चर्चा की और कहा कि राज्य में दो जगहों पर सोने की खदान होने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में सोने की खदान निकल जाए तो दिन बदल जाएंगे। बिहार में दो जगह सोने की खदान होने की पूरी संभावना है। इससे हमारे राज्य का विकास होगा और लोगों रोजगार मिलेगा। आरसीपी सिंह अपनी पार्टी ASA के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि नई पार्टी में संगठन का चुनाव होगा। ये भी पढ़ेंः बिहार में आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन को तीन सीटों पर पिछले चुनाव में जीत मिली ASA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी का संगठन बनाएंगे। और 31 अक्तूबर 2024 से ही पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। एक कॉलिंग नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए लोग पार्टी के सदस्य बन पाएंगे। नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और नीतीश कुमार पर निशाना आरसीपी सिंह ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापन किया। बीजेपी के पूर्व साथी ने कहा कि पार्टी का झंडा तीन रंगों से बना होगा। इसमें हरा, पीला और नीले रंग की पट्टियां होंगी। चुनाव आयोग की तरफ से सबकी आवाज पार्टी को चुनाव चिह्न जारी होने के बाद झंडे के पीले रंग वाले हिस्से पर काले रंग से निशान बनेगा। ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar की मीटिंग में कौन-कौन नहीं पहुंचा? मुख्यमंत्री आवास पर जुटा NDA कुनबा वहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है, लेकिन स्थिति क्या है? किसी से भी पूछ लीजिए। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के चलते युवा दूसरी तरफ जा रहे हैं। हालांकि पार्टी की लॉन्चिंग के मौके पर आरसीपी सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और अपनी बात रखकर निकल गए।


Topics:

---विज्ञापन---