Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर पिछले कई दिनों तक चल रही उठापटक के बाद रविवार शाम को NDA में सीट बंटवारा हो गया है. बिहार में बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं और 101 सीटों पर ही जेडीयू भी चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की लोजपा को 29 सीटें दी गईं हैं. इसके अलावा जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाह के हिस्से में 6-6 सीटें आई हैं. सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को एनडीए के नेता मनाने में जुटे हुए थे. हालांकि अब वह संतृष्ट दिखाई दे रहे हैं. जानते है चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाह किन-किन सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेंगे.
यह हैं चिराग पासवान के खाते की 29 सीटें
बिहार चुनाव में चिराग पासवान को सीटों के बंटवारे पर मनाने के लिए एनडीए को इस बार कड़ी महनत करनी पड़ी है. रविवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद चिराग पासवान 29 सीटों पर मान गए हैं. बिहार में जिन सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे उनमें बखरी विधान सभा, साहिबपुर कमाल विधान सभा, तारापुर विधान सभा, रोसड़ा विधान सभा, राजा पाकड़ विधान सभा, लालगंज विधान सभा, हायघाट विधान सभा, गायघाट विधान सभा, एकमा विधान सभा, मढ़ौरा विधान सभा, अगिआंव विधान सभा, ओबरा विधान सभा, अरवल विधान सभा, गया विधान सभा, हिसुआ विधान सभा, फतुआ विधान सभा, दानापुर विधान सभा, ब्रह्रपुर विधान सभा, राजगीर विधान सभा, कदवा विधान सभा, सोनबरसा विधान सभा, बलीरामपुर विधान सभा, हिसुआ विधान सभा, गोविंदपुर विधान सभा, सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा, मखदूम विधान सभा, कसबा विधान सभा, सुगौली विधान सभा, मोरवा विधान सभा सीट हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- ‘महागठबंधन थोड़ा सा बीमार हुआ है… दिल्ली जा रहा हूं…’, सीट शेयरिंग पर बोले मुकेश सहनी
---विज्ञापन---
जीतन राम मांझी की 6 सीटें
बिहार में HAM पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी को बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे के फार्मूलें को लेकर नाराज बताए जा रहा था, जिसके बाद रविवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम लगा दिया था. उन्होंने बयान दिया कि मैं अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हूं. बिहार चुनाव में जीतन राम मांझी के हिस्से में 6 सीटें आई है. जिनमें सिकंदरा विधान सभा सीट, कुटुंबा विधान सभा सीट, बराचट्टी विधान सभा सीट, इमामगंज विधान सभा सीट, टेकारी विधान सभा सीट और अतरी विधान सभा सीट आई हैं. वहीं रविवार रात 6 सीट मिलने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया, "6 सीटें देकर हमारे महत्त्व को कम आंका गया है, इसका खामियाजा NDA को भुगतना पड़ सकता है.
यह हैं उपेन्द्र कुशवाह की 6 सीटें
फरवरी 2023 में जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होकर उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) बनाई थी. बिहार में यह पार्टी एनडीए का हिस्सा है. 2025 में सीट शेयरिंग में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) की नई एंट्री हुई है, इसके खाते में भी छह सीटें आई हैं. जिनमें सासाराम विधान सभा सीट, उजियारपुर विधान सभा सीट, दिनारा विधान सभा सीट, मधुबनी विधान सभा सीट, बाजपट्टी विधान सभा सीट और महुआ विधान सभा सीट पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेंगे.
यह भी पढ़ें- ‘NDA को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, हमें कम आंका गया’, सीट बंटवारे से नाराज हुए जीतनराम मांझी?