Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। यह अनैतिक काम कोई और नहीं, बल्कि उसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक करता था। जिस शिक्षक पर देश के भविष्य को सुधारने की जिम्मेदारी थी, उसने अपने पेशे को दागदार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मासूम बच्चियों ने तंग आकर अपनी आपबीती परिजनों को बता दी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल आकर प्राचार्य से की। वहीं, कुकृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है। पूरा मामला जिले के पियर थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल का बताया जा रहा है। पूर्वी मुजफ्फरपुर के एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि जांच करवाई जा रही है। मामला गंभीर है।
यह भी पढ़ें:जज साहब! देह व्यापार चलाना है…परमिशन दे दीजिए, मद्रास हाई कोर्ट में पहुंची अजीबोगरीब डिमांड
स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर पर आरोप है कि वह पढ़ाई के बहाने कक्षा में बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। आरोपी का नाम मोहम्मद कासिम अंसारी है। वह कक्षा की कई लड़कियों से छेड़छाड़ कर चुका है। परिजनों ने बताया कि बच्चियां डरी हुई हैं। रोते हुए कई बच्चियों ने अपने साथ हुई अमानवीयता की जानकारी दी है। फिलहाल आरोपी का सुराग नहीं है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। स्कूल के प्राचार्य ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।