TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Munger News: पिकअप वैन पलटने से 25 मजदूर घायल, घटना के बाद ड्राइवर फरार

Munger News: मुंगेर में मंगलवार रात एक पिकअप वैन पलट गई। हादसे में 25 मजदूर घायल हो गए। घायलाें में सभी महिलाएं हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक माह की बुकिंग पर जा रहे थे मजदूर जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर कटाई के लिए पास ही के गांव जा रहे थे। ठेकेदार […]

Munger News: मुंगेर में मंगलवार रात एक पिकअप वैन पलट गई। हादसे में 25 मजदूर घायल हो गए। घायलाें में सभी महिलाएं हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक माह की बुकिंग पर जा रहे थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर कटाई के लिए पास ही के गांव जा रहे थे। ठेकेदार निर्मला देवी ने बताया कि सभी मजदूर विभिन्न गांव के रहने वाले हैं। हम लोग मंगलवार रात लगभग 10 बजे पिकअप भान पर 90 मजदूर के साथ लखीसराय जिले के रहने वाले 20 एकड़ के भूस्वामी विपिन शर्मा के शेखपुरा जिला अंतर्गत गदवदिया इलाके के खेत में लगे मसूर की कटाई करने के लिए एक माह की बुकिंग पर जा रहे थे। और पढ़िएMP News: विधानसभा छोड़ लोगों का दर्द बांटने पहुंचे मंत्री विजय शाह, अग्नि पीड़ितों को पक्के मकान देने का दिया आश्वासन

ड्राइवर हुआ फरार

उन्होंने बताया कि पिकअप के ड्राइवर ने रास्ते में रूककर नशा कर लिया था। इस कारण वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था। पिकअप पलटने के बाद ड्राइवर फरार हो गया। यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---