Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana entry closed: बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की नई एंट्री अब बंद कर दी गई है. अब तक 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं के खाते में दस दस हजार रुपए की राशि भेजी गई है. उसके बाद से 19 लाख आवेदन आए हैं. आवेदन के लिए जारी पोर्टल भी अब बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को दस दस रुपए दिए जाने हैं. इस योजना के तहत चयनित महिलाओं को रोजगार के लिए बाद में दो-दो लाख रुपए भी दिए जाने का प्रावधान है. अब तक एक करोड़ 56 लाख महिलाओं को दस हजार की धनराशि दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस में मची उथल-पुथल! चुनाव हारने के बाद पार्टी का बड़ा एक्शन, 43 नेताओं पर गिरी गाज
---विज्ञापन---
नई एंट्री के लिए आवेदन और पोर्टल बंद
बिहार में चुनाव के दौरान महिलाओं ने बंपर वोटिंग की और चुनाव परिणाम में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला, तब यह माना गया कि जीत में महिला रोजगार योजना और इसके तहत दिए जाने वाले दस दस रुपए की बड़ी भूमिका है.अब इस योजना के लिए नई एंट्री के लिए आवेदन बंद कर दिया गया है और पोर्टल भी 31 दिसंबर को बंद हो गया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने सिर्फ चुनावी प्रलोभन के लिए ही यह योजना शुरू की थी लिहाजा चुनाव बाद यह योजना अब बंद कर दी गई है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में एक करोड़ 56 लाख महिलाओं को दस दस हजार का भुगतान करने के बाद 19 लाख और महिलाओं ने आवेदन किया है और इसके बाद ही पोर्टल पर आवेदनों की एंट्री बंद कर दी गई है.
---विज्ञापन---
जानें क्या बोले नीतीश के मंत्री?
नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि योजना बंद नहीं की गई है. विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं. बिहार की महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की योजना चुनावी प्रोपगंडा नहीं, स्वालंबन के लिए था. उत्तरप्रदेश में योगी जी को कौन पैसा दिए थे, जहां 325 सीट जीते थे. रही बात पोर्टल बंद होने की तो हमेशा खुला कौन रहता है. चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल हो या कोई और, कौन सी योजना का पोर्टल हमेशा खुला रहता है. जो कुछ होता है, एक सीमा के तहत होता है.
आखिरी बार 28 नवंबर को मिली थी राशि
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की स्वीकृति 30 अगस्त 2025 को नीतीश कैबिनेट ने दी थी. बिहार चुनाव के ठीक पहले यानी 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में दस दस हजार की राशि भेजी. एक सप्ताह बाद 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने 25 लाख महिलाओं के खाते में दस हजार का भुगतान किया. आखिरी बार 28 नवंबर को 10 लाख महिलाओं के खाते में यह राशि भेजी गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार में IPS तबादलों को लेकर सियासी और प्रशासनिक टकराव, प्रमोशन मिला पर कुर्सी नहीं बदली