बिहार की इस कहानी में किरदार मेरठ केस जैसे ही हैं। इसमें भी एक पत्नी है एक पति है और एक प्रेमी है, लेकिन केस के नतीजे अलग हैं। मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, वहीं बिहार में पत्नी के प्रेमी को पति ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और खुल गई हत्या की पूरी गुत्थी। ये तो आप जानते ही हैं कि मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने बचपन के प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। ऐसा ही एक मामला बिहार में भी हुआ है जिसे मेरठ केस की तर्ज पर ही अंजाम दिया गया लेकिन इसका नतीजा कुछ और रहा। बिहार के अररिया कुर्साकांटा में पत्नी के अवैध संबंधों का पता लगने पर पति ने उसके प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
पत्नी के प्रेमी को पति ने मारा
मेरठ में प्रेमी के चक्कर में पत्नी ने पति को मार डाला। ऐसा ही एक मामला बिहार से भी सामने आया है। यहां पत्नी के प्रेमी को पति ने मौत के घाट उतार दिया। अररिया कुर्साकांटा में अवैध संबंध की वजह से एक युवक की हत्या कर दी गई। दरअसल पति को पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने कुर्साकांटा थाना क्षेत्र निवासी सुनील कुमार साह जिसके अवैध संबंध थे की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: मुस्कान के प्रेमी साहिल का सामने आया सच, पिता और भाई इस काम के लिए भेजते थे पैसे
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
सुनील कुमार के घर से लापता होने की खबर उसकी मां ने थानाध्यक्ष कुर्साकांटा में दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। पहले तो अपहरण की आशंका जताई गई लेकिन बाद में पता चला कि मामला कुछ और है। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने मीडिया से बातचीत में बात की और बताया कि 15 मार्च को मृतक की मां के द्वारा कुर्साकांटा थाना में शिकायत दर्ज की गई। जांच के दौरान सुनील कुमार साह की बाइक को शीसाबाड़ी से लावारिस अवस्था में बरामद किया गया।
शव की बरामदगी के बाद बवाल
पुलिस जांच में पहले बाइक बरामद हुई और फिर सुनील कुमार का शव कुछ दूरी पर मिला। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने कृष्ण कुमार मंडल को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में उसने अन्य लोगों के शामिल होने की बात को स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल भी पुलिस के द्वारा एक पोखर से बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: सौरभ केस में नया मोड़! मुस्कान ने कैसे खरीदी थी नशीली दवा? मेडिकल स्टोर से हुए चौंकाने वाले खुलासे