Bihar Lok Sabha Election 2024 Muzaffarpur BJP MP Ajay Nishad: बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से सांसद अजय निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने नाम के आगे से 'मोदी का परिवार' हटा दिया है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद को बीजेपी ने दिया टिकट
दरअसल, इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह इस बार राज भूषण निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है। अजय निषाद ने 2014 और 2019 के चुनाव में लगातार दो बार जीत दर्ज की थी। इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया । इससे वे बेहद नाराज हैं।
मुजफ्फरपुर से लगातार दो बार सांसद चुने गए अजय निषाद
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर NDA में जो सीट बंटवारा हुआ है, उसके तहत बीजेपी 17, जदयू 16, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास को 5, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।