TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘जनता उन्हें जानती है… वह कुछ भी…’ तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादे पर बोले JDU नेता संजय झा

Bihar Elections: राजद नेता तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी के वादे पर मंगलवार को JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा कि 'आप दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों और वित्तीय विशेषज्ञों को बुला लीजिए. उनसे समझिए की इनके वादे का क्या राज है?.

संजय झा

Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से तरह-तरह के वादे किए जा रहें हैं और नेता एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहें हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी के वादे पर मंगलवार को JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा कि 'आप दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों और वित्तीय विशेषज्ञों को बुला लीजिए. उनसे समझिए की इनके वादे का क्या राज है?. जनता उन्हें जानती है. वह कुछ भी कह सकते हैं. इन वादों का जनता पर कोई असर नहीं है, क्योंकि वे जानते हैं कि वह कुछ भी कहकर सत्ता में आना चाहते हैं.

पूरा NDA एक साथ है

वहीं JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि 'पूरा NDA एकसाथ है. हमें पता है कि अगले 5 साल में बिहार को कहां ले जाना है. अगर नीतीश कुमार ने कहा है कि 1 करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देंगे, तो इसे पूरा करना है और लोगों (महागठबंधन) को न समस्या का पता है न बिहार से कुछ लेना देना है.'

---विज्ञापन---

दोबारा सत्ता नहीं मिलेगी

इसके अलावा JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि 'यही लोग (RJD) बिहार में 15 साल सरकार चलाए. उनका ट्रैक रिकॉर्ड देश और बिहार की जनता जानती है. इस जीवन में दोबारा सत्ता नहीं मिलेगी. उन लोगों को, क्योंकि लोग उन्हें पहचानते हैं.' वह कुछ भी कह सकते हैं. इन वादों का जनता पर कोई असर नहीं है, क्योंकि वे जानते हैं कि वह कुछ भी कहकर सत्ता में आना चाहते हैं.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---