Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर कार्रवाई करें PM Modi, जन सुराज पार्टी अध्यक्ष ने लिखा पत्र

Patna News: बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सम्राट चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पढ़िए अमिताभ औझा की रिपोर्ट.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Patna News: बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सम्राट चौधरी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उदय सिंह ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि सम्राट चौधरी ने लौना परसा नरसंहार कांड (केस संख्या 44/1995, थाना तारापुर, मुंगेर) में खुद को नाबालिग साबित करने के लिए गलत दस्तावेज पेश किए थे. इस नरसंहार में 28 मार्च 1995 को कुशवाहा समुदाय के छह लोगों की हत्या हुई थी. मामले में सम्राट चौधरी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

लगाए गए गंभीर आरोप

उदय सिंह ने कहा है कि सम्राट चौधरी कई महीनों तक जेल में रहे थे और उनकी जमानत दो बार खारिज हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने मैट्रिक के प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी उम्र 15 वर्ष बताई और नाबालिग का दर्जा हासिल कर जेल से रिहाई पाई. हालांकि, उनके चुनावी हलफनामों में जन्मवर्ष 1969 दर्ज है. जिसके अनुसार 1995 में उनकी उम्र 26 वर्ष होती. इससे यह स्पष्ट होता है कि उस समय वे नाबालिग नहीं थे. उदय सिंह के मुताबिक, यह विरोधाभास इस बात का संकेत है कि गलत दस्तावेजों के आधार पर रिहाई कराई गई और एक गंभीर अपराध से बचने का प्रयास हुआ.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव की तारीखों पर बड़ा अपडेट, EC अफसरों के पटना के दौरे की तारीखें तय

---विज्ञापन---

जनता का विश्वास होगा कमजोर

पीएम मोदी को लिखे पत्र में उदय सिंह ने लिखा है कि 'इस प्रकार के व्यक्ति का उच्च पद पर बने रहना न केवल शासन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि कानून के राज और लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास भी कम करता है.' उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि सम्राट चौधरी को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए और कानून को अपना स्वाभाविक मार्ग अपनाने दिया जाए, ताकि नरसंहार के पीड़ितों को न्याय मिल सके.

पीके ने पहले किया था ऐलान

गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की जाएगी. वहीं
इस पत्र के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. विपक्षी दलों के निशाने पर पहले से ही रहे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर अब सत्तारूढ़ एनडीए के भीतर भी दबाव बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नए सर्वे में महागठबंधन सरकार, सीएम रेस में कितना पीछे हैं नीतीश ?


Topics:

---विज्ञापन---