---विज्ञापन---

सीमा-अंजू को छोड़िए जनाब, दिल पर हावी हुआ प्यार तो बच्चों को छोड़कर आ गई बिहार

International Love Triangle: आज कल इंटरनेशनल प्रेम कहानियां खूब सुनने को मिल रही हैं। पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर और दो बच्चों को छोड़कर भारत से पाकिस्तान गई अंजू खासी चर्चाओं में हैं। अब बिहार से भी इंटरनेशनल अफेयर की खबर सामने आई है, लेकिन यहां मामला लव ट्रायंगल का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 21, 2023 14:14
Share :
International Love Triangle, Sangeeta came to India from Nepal, Darbhanga News, Viral News

International Love Triangle: आज कल इंटरनेशनल प्रेम कहानियां खूब सुनने को मिल रही हैं। पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर और दो बच्चों को छोड़कर भारत से पाकिस्तान गई अंजू खासी चर्चाओं में हैं। अब बिहार से भी इंटरनेशनल अफेयर की खबर सामने आई है, लेकिन यहां मामला लव ट्रायंगल का है। राज खुलने पर जमकर हंगामा हुआ। अब शख्स ने इंटरनेशनल प्रेमिका और पहली पत्नी को घर से भगा दिया है। इसके बाद दोनों महिलाएं पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही हैं।

सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात

जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के दरभंगा जिले का है। यहां गोविंद नाम का एक शख्स प्राइवेट बैंक में काम करता है। यहां उसकी पत्नी प्रेरणा और दो बच्चे रहते हैं। कुछ समय पहले गोविंद का दूसरे जिले में ट्रांसफर हुआ था। बच्चे दरभंगा में रह गए और गोविंद ड्यूटी पर चला गया। यहां सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात नेपाल की रहने वाली संगीता से हुई। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे प्यार पनप गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Viral News: यूपी के छोरे पर आया इटली की गोरी मैम का दिल; रचा ली शादी, चारों ओर चर्चा में इनकी लव स्टोरी

पति को तलाक देकर आई संगीता

इस दौरान गोविंद ने संगीता से कहा कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर आ जाए। इसके बाद दोनों शादी कर लेंगे। संगीता भी उसकी बातों में आ गई। पति को तलाक दिया और दो बच्चों को छोड़कर गोविंद के पास आ गई। संगीता का दावा है कि यहां गोविंद ने उसके साथ मंदिर में शादी की। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले यहां से भी गोविंद का तबादला हो गया।

---विज्ञापन---

घर पहुंची संगीता तो मिली पहली पत्नी

आरोप है कि गोविंद इसके बाद संगीता को इग्नोर करने लगा। संगीता का माथा ठनका तो उसने गोविंद के घर का पता निकाला। जैसे ही संगीता दगभंगा में गोविंद के घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। यहां पहले से गोविंद की पत्नी प्रेरणा और दो बच्चे मौजूद थे। उधर, पहली पत्नी प्रेरणा भी संगीता को देखकर आग बबूला हो गई। जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद गोविंद ने दोनों पत्नियों को बाहर निकाल दिया और फिर खुद भी कहीं चला गया। अब संगीता और प्रेरणा पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही हैं।

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 21, 2023 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें