भारत-नेपाल सीमा पर कुछ दिनों पहले आसमान में ड्रोन जैसी चमकदार चीज देखी गई, जिसको लेकर बिहार के सीमांचल में काफी हड़कंप मच गया है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष की वजह से ज्यादातर लोगों को लगा कि आसमान में चमकदार रही ये चीज ड्रोन है। इसको लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त कर दिया गया। लेकिन अब उस चमकदार चीज को लेकर जो सच्चाई सामने आई है, वो बहुत ही दिलचस्प है। दरअसल, आसमान में चमकने वाली चीज ड्रोन नहीं बल्कि एलन मस्क की SpaceX की Starlink Satellites थी। इस की जानकारी बिहार के गृह विभाग ने दी है।
गृह विभाग ने बताई चमकदार चीज की सच्चाई
बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी की तरफ से जारी बयान में इसकी पुष्टि की गई है। बिहार के गृह विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत-नेपाल सीमा के आसमान में एक लाइन में चमकती हुई रोशनी दिख रही है, जिसे लोग किसी तरह का मॉनिटरिंग ड्रोन या फिर UFO समझ रहे थे। हालांकि, इसकी सच्चाई काफी अलग है। दरअसल, भारत-नेपाल सीमा पर दिखाई देने वाली ये रहस्यमयी रोशनी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के Starlink Satellites की थी।
यह भी पढ़ें: ‘ना झुकेगा देश, ना रुकेगा बिहार का विकास’, पीएम मोदी के दौरे से पहले पटना में पोस्टर वार
अमेरिका और यूरोप में भी देखा जा चुका है नजारा
मालूम हो कि Starlink एक सैटेलाइट नेटवर्क है जो दुनियाभर में हाई-स्पीड इंटरनेट देने के लिए बनाया जा रहा है। Starlink सैटेलाइट जब एक सीधी लाइन में चलते हैं और सूरज की रोशनी उन पर पड़ती है, तो ये रात में चमकते सितारों की तरह दिखाई देते हैं। ऐसा नजारा कई बार अमेरिका, यूरोप और अब एशिया के हिस्सों में भी देखा गया है।