Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बिहार का 50 हजार का ईनामी डबलू यादव हापुड़ में ढेर, लूट-हत्या समेत दो दर्जन मुकदमे थे दर्ज

Bihar Gangster bablu Yadav killed Uttarpradesh: बिहार का 50 हजार का ईनामी बदमाश डबलू यादव आज उत्तरप्रदेश के हापुड़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में नोएडा एसटीएफ , बिहार पुलिस ओर हापुड पुलिस शामिल थी।

Bihar Gangster Dablu Yadav killed Uttarpradesh: बिहार में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या के केस में वांछित 50 हजार का ईनामी बदमाश डबलू यादव आज उत्तरप्रदेश के हापुड़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में नोएडा एसटीएफ , बिहार पुलिस ओर हापुड पुलिस शामिल थी। अस्पताल में उपचार के दौरान कुख्यात बदमाश डबलू यादव की मौत हो गई।

हत्या के मामले में फरार चल रहा था डबलू यादव

कुख्यात बदमाश डबलू यादव बिहार के बेगूसराय में हत्या के मामले में फरार चल रहा था। डबलू यादव पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपरहण के बाद हत्या का आरोप है। बबलू के खिलाफ लूट-हत्या समेत दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद बदमाश से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है। थाना सिंभावली क्षेत्र के बढडा नहर पर मुठभेड़ होने का समाचार है। खबर अपडेट हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---