TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बिहार चुनाव में पहले चरण में 10 जिलों में EVM मशीन खराब, चुनाव आयोग ने उठाया यह कदम

बिहार में विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में कई सीटों पर ईवीएम खराब हो गई। इसकी वजह से वोटिंह प्रक्रिया में रुकावट हुई। हालांकि चुनाव आयोग ने इसमें संज्ञान लिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। में पहले चरण में 10 जिलों में EVM मशीन खराब, चुनाव आयोग ने उठाया यह कदम

बिहार में ईवीएम मशीन खराब

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण के तहत 121 सीटों पर मतदान होना है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, कुछ ही देर में तकनीक समस्याएं सामने आने लगीं। बिहार की 10 सीटों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) खराब हो गईं। इसके चलते वोटिंग की प्रक्रिया रुक गई। मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।

दानापुर, मधेपुरा, राघोपुर आदि सीटों पर ईवीएम खराब हुई है। दानापुर के बूथ नंबर 196 में ईवीएम खराब होने से वोटिंग में रुकावट आई है। आधे घंटे के बाद वोटिंग शुरू हुई। बख्तियार पुर के बूथ नंबर 316 में ईवीएम खराब हुई, इसकी वजह से मतदान केंद्र में लंबी कतार देखने को मिल रही है। राघोपुर में एक बूथ पर ईवीएम खराब होने पर मतदान रोका गया। पटना के मनेर विधानसभा के बिहटा प्रखंड के बेला पंचायत के चौरा गोपालपुर गांव स्थित बूथ संख्या 379 पर एक घंटे से EVM खराब होने से लोगों में नाराजगी है। ईवीएम खराब होने से बूथों पर वोटर्स की लंबी कतार लग गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: पोलिंग बूध पर बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर पहुंचा शख्स, सामने आ रही दिलचस्प तस्वीरें

---विज्ञापन---

मामले में बिहार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजीयाल बताया कि कुछ जिलों में ईवीएम के खराब होने की खबर आई है तत्काल एवं को बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सभी मतदान केदो पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को लगाया गया है। कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में निकले और आकर के मतदान मतदान का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: वोट डालने से पहले जान लें कहां हैं आपका पोलिंग स्टेशन, ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं चेक


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.