Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

विदाई के वक्त ‘किडनैप’ दुल्हन का खुलासा, प्रेमी को दरभंगा में बुलाया, खुद साथ भागी

बिहार के दरभंगा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां विदाई के समय दुल्हन ने प्रेमी के साथ भागने के लिए खुद ही अपना अपहरण कराया।

Darbhanga bride kidnapped
Darbhanga Bride Kidnapping: बिहार के दरभंगा से एक हैरान करने वाली खबर आई है। घर में शादी की शहनाई बज रही थी, विदाई हुई और अचानक से ससुराल जा रही दुल्हन का रास्ते में अपहरण हो गया। ऐसे में लड़की के ससुराल वाले और मायके वाले दोनों परेशान हो गए और दुल्हन को ढूंढने में जुट गए। दूल्हा बेचारा तो अपनी नई-नवेली दुल्हन के किडनैप होने से गम में था। फिर आया असली ट्विस्ट और पता चला कि दुल्हन ने ये सारा काम खुद करवाया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

प्रेमी के लिए दूल्हे को छोड़ा

बिहार के दरभंगा में शादी हुई और दुल्हन की विदाई हुई। मगर रास्ते में ससुराल जाने की बजाए दुल्हन कहीं और ही पहुंच गई। दरअसल उसका किडनैप हो गया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। सभी को लग रहा था कि दुल्हन का अपहरण हो गया है, मगर सच्चाई तो कुछ और ही निकली। यह भी पढ़ें: भारत के डर से बढ़ी पाकिस्तान की बौखलाहट, ‘सीनेट’ में ‘पाक’ सांसद ने पार की हदें

दुल्हन ने खुद कराया था अपना किडनैप

दरअसल दुल्हन ने खुद अपना किडनैप करवाया था। वो किसी और से प्यार करती थी और शादी किसी और से हो गई। वो नहीं चाहती थी कि वो किसी और के साथ अपने जीवन का सफर शुरू करे। ऐसे में उसने ये कदम उठाया और खुद अपना किडनैप करवाया। जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी दंग रह गए।

प्रेमी के संग रहना चाहती थी दुल्हन

अपहरण की सच्चाई सामने आई तो सभी हैरान रह गए। पता चला कि दुल्हन ने खुद अपना किडनैप करवाया था। उसने कहा कि वो नहीं चाहती थी कि उसकी शादी किसी और के साथ हो। ऐसे में उसने खुद प्रेमी से कहकर अपना अपहरण करवाया। ये मामला बिहार का है, जहां से पहले भी ऐसी खबरें आती रही हैं। यह भी पढ़ें: आग की लपटों से जल रही दुकानें… हर तरफ धुंआ ही धुंआ, दिल्ली हाट में लगी आग का भयानक वीडियो आया सामने


Topics:

---विज्ञापन---