---विज्ञापन---

Corona Update: थाईलैंड और इंग्लैंड से बिहार पहुंचे 4 विदेशी गया एयरपोर्ट पर जांच में मिले कोविड पॉजिटिव

Corona Update: बिहार (Bihar) के गया हवाईअड्डे पर 4 विदेशी नागरिक कोविड जांच में पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाए गए हैं। इसके बाद गया प्रशासन में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चारों को एक होटल में आइसोलेट किया गया है। बताया गया है कि इनमें एक म्यांमार, एक थाईलैंड और दो इंग्लैंड के निवासी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 26, 2022 13:33
Share :

Corona Update: बिहार (Bihar) के गया हवाईअड्डे पर 4 विदेशी नागरिक कोविड जांच में पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाए गए हैं। इसके बाद गया प्रशासन में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चारों को एक होटल में आइसोलेट किया गया है। बताया गया है कि इनमें एक म्यांमार, एक थाईलैंड और दो इंग्लैंड के निवासी शामिल हैं। चारों बोधगया के लिए आए थे।

---विज्ञापन---

हवाई अड्डे पर हुई थी आरटीपीसीआर जांच

जानकारी के मुताबिक बिहार के गया एयरपोर्ट पर RTPCR टेस्ट के बाद चार विदेशी नागरिक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें एक होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। गया जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजन सिंह ने बताया कि चारों मामले गंभीर नहीं हैं। सभी की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया कि शासन और प्रशासन कोविड को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियात बरत रहे हैं।

और पढ़िए – Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 196 नए केस, 2 की मौत

ये है भारत में संक्रमितों का आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत ने सोमवार को 196 नए कोरोनो संक्रमण मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि सक्रिय मामले मामूली रूप से बढ़कर 3,428 हो गए। कोविड मामले की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,77,302) दर्ज की गई, जबकि दो मौतों के साथ मृत्यु संख्या 5,30,695 है।

और पढ़िए – Covid19: ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर पर फोकस… केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी की जारी

आगरा में चीन से लौटा शख्स संक्रमित

बता दें कि रविवार को चीन से आगरा लौटा एक शख्स भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। वह 25 दिसंबर को चीन से पहले दिल्ली पहुंचा। इसके बाद वह दिल्ली से आगरा पहुंचा। आगरा पहुंचने पर उसके सर्दी-जुखाम की शिकायत हुई। सामने आया है कि उसने एक निजी लैब से जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया है।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 26, 2022 01:04 PM
संबंधित खबरें