अमिताभ ओझा
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। हाल ही में सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक खबर आई है। दरअसल, दिसंबर के महीने में सीएम नीतीश कुमार एक यात्रा पर निकलेंगे। हालांकि, अभी तक उनकी इस यात्रा को कोई नाम नहीं दिया गया है। अपनी इस यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश प्रदेश की महिलाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे और उनकी परेशानियों के बारे में जानेंगे। बीते दिन कैबिनेट मीटिंग में इस यात्रा को लेकर बजाप्ता पेश किया गया, जिसे पास कर दिया गया है।
225.78 करोड़ रुपये की मंजूरी
कैबिनेट बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से 225.78 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। दरअसल हर साल मुख्यमंत्री दिसंबर जनवरी के महीने मे अपनी एक यात्रा शुरू करते है। अगले साल विधानसभा का चुनाव है उससे पहले ही इस यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएम नीतीश का यह महिला संवाद कार्यक्रम राज्य मुख्यालय से लेकर जिलास्तर पर आयोजित किया जाएगा। वैसे तो अभी इस कार्यक्रम की तारीख तय नहीं हुई है। इसके अलावा संवाद का विस्तृत कार्यक्रम तय होना बाकी है। लेकिन ग्रामीण विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा के शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद ही सीएम नीतीश की संवाद यात्रा का कार्यक्रम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: बिहार में 114138 शिक्षकों को आज मिलेगा सरकारी होने का दर्जा; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
सरकारी योजनाओं की जानकारी
इस कार्यक्रम का मकसद महिलाओ को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। साथ ही महिलाओं से ये जानना है कि वह राज्य सरकार से क्या चाहती हैं, ताकि उसी आधार पर विभाग आगे योजना बना सके। दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने महिलाओ से जुड़ी योजनाओं से सम्बंधित एक बैठक में संवाद कार्यक्रम की इच्छा जताई थी। सीएम नीतीश कुमार इस संवाद के जरिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए काम की जमीनी हकीकत के बारे जानना चाहते हैं।