Nishant Kumar enters Bihar Politics: साल 2025 का आज आखिरी दिन, कल से नए साल 2026 की शुरुआत होगी लेकिन एक सवाल जो 2025 में था,वो अब भी बना हुआ है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री कब होगी ? अब एक बार फिर पटना में पोस्टरों के जरिए ऐसी ही मांग उठाई गई है. पोस्टरों के जरिए अपील की गई है कि निशांत कुमार राजनीति में आएं और JDU में युवाओं का भविष्य संवारें. छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया है.
अगले जेनरेशन का भविष्य संवारें निशांत कुमार
यह भी पढ़ें: जेडीयू का कमबैक ईयर 2025: NDA की धुरी बनी पार्टी, सत्ता मजबूत लेकिन उत्तराधिकार पर सन्नाटा
---विज्ञापन---
इस पोस्टर में नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी गई हैं. जो पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाए गए हैं उसमें लिखा गया है- चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार. अब पार्टी के अगले जेनरेशन का भविष्य संवारें निशांत कुमार.' इससे पहले 28 दिसंबर को JDU कार्यकर्ताओं ने निशांत की एंट्री की मांग को लेकर 12 घंटे की भूख हड़ताल भी की थी. JDU नेता संजय झा और श्रवण कुमार ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता निशांत को राजनीति में देखना चाहते हैं, क्योंकि वे पढ़े-लिखे और सक्षम हैं, लेकिन अंतिम फैसला नीतीश कुमार और निशांत खुद का होगा.
---विज्ञापन---
नीतीश या निशांत की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं
अभी तक निशांत कुमार या नीतीश कुमार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. निशांत पहले भी राजनीति से दूरी बनाए रखते आए हैं और कभी सक्रिय भूमिका नहीं निभाई. यह मांग पार्टी के अंदर से उठ रही है, खासकर युवा कार्यकर्ताओं और छात्र विंग से, लेकिन यह सिर्फ पोस्टरबाजी और प्रदर्शन तक सीमित है. 2025 के अंत में NDA की जीत के बाद यह चर्चा फिर तेज हुई है, लेकिन एंट्री कब होगी, इसकी कोई निश्चित तारीख या पुष्टि नहीं है. यह पूरी तरह अटकलों पर आधारित है. अगर कोई नया अपडेट आएगा तो मीडिया में प्रमुखता से कवर होगा.
यह भी पढ़ें: ‘निशांत कुमार को JDU में मिले बड़ी जिम्मेदारी’, बिहार में भूख हड़ताल कर CM नीतीश से अनोखी डिमांड