TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘निशांत कुमार को JDU में मिले बड़ी जिम्मेदारी’, बिहार में भूख हड़ताल कर CM नीतीश से अनोखी डिमांड

CM Nitish kumar son nishant: बिहार की राजनीति में आज एक ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है, जो अब तक कभी नहीं देखा गया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग अब सिर्फ चर्चा नहीं, बल्कि आंदोलन बन चुकी है. पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट.

CM Nitish kumar son nishant: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में एंट्री करने की चचर्चाएं चल रही हैं, अब तो उस डिमांड ने आंदोलन का रूप ले लिया है. निशांत को जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. भूख हड़ताल पर आज पटना में जेडीयू से जुड़े मुकुंद सेना के कार्यकर्ता बैठे. ये तस्वीरें पटना के गर्दनीबाग की हैं, जेडीयू से जुड़े मुकुंद सेना के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
मांग सिर्फ एक है … मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार को राजनीति में सक्रिय भूमिका दें.

यह भी पढ़ें: बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में टूट के संकेत? BJP नेता नितिन नबीन से मिले RLM के तीन विधायक

---विज्ञापन---

बिहार की भी बागडोर संभाल सकते हैं निशांत

मुकुंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुंद कुमार ने बताया कि निशांत कुमार पढ़े-लिखे हैं अगर उन्हें राजनीति में मौका मिला तो वे न सिर्फ पार्टी, बल्कि बिहार की भी बागडोर संभाल सकते हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह भूख हड़ताल फिलहाल 12 घंटे की है.लेकिन अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया,तो अगला चरण और ज्यादा बड़ा होगा.अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो अगली बार हम जेपी गोलंबर, जेपी प्रतिमा के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे.

---विज्ञापन---

आने वाले समय में यह आंदोलन और होगा तेज

प्रदर्शन कर रहे मुकुंद सेना के उपाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधी अपील की है कि निशांत कुमार को जेडीयू में राजनीतिक जिम्मेदारी दी जाए.उनका दावा है कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं और आने वाले समय में यह आंदोलन और तेज हो सकता है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही निशांत कुमार की सियासी एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हैं.पार्टी के भीतर ही नहीं, बल्कि एनडीए गठबंधन में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग उठती रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में तेज प्रताप यादव की जान को खतरा, पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ थाने पहुंचे लालू के लाल


Topics:

---विज्ञापन---