Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग में 1200 पदों पर होगी भर्ती, नए साल में परीक्षा कैलेंडर जारी

BPSC 71st Exam Calendar: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC की 71वीं परीक्षा का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं के जरिए करीब 1264 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पढ़ें पटना से अमिताभ कुमार ओझा की रिपोर्ट...

BPSC की 71वीं परीक्षा का नया कैलेंडर जारी (News GFX)
BPSC 71st Exam Calendar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, BPSC की तरफ से 71वीं परीक्षा का नया कैलेंडर जारी कर दिया गया है। नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, BPSC की परीक्षा की प्रक्रिया बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही पूरी कर ली जाएगी। आयोग ने बताया कि सितंबर 2025 तक कुल 12 BPSC परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के जरिए करीब 1264 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 71वीं कंबाइंड परीक्षा को भी शामिल किया गया है। कुछ दिनों पहले ही बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं कंबाइंड परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था।

प्रमुख परीक्षाओं की तारीख

3 अगस्त 2025: 47 पदों के लिए सांख्यिकी पदाधिकारी परीक्षा। 10 सितंबर 2025: 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, जिसमें अब 1264 पदों पर भर्ती होगी। 13 सितंबर 2025: 41 पदों के लिए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की परीक्षा, जो बीपीएससी कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

71वीं संयुक्त परीक्षा में डीएसपी के 14 नए पद

BPSC के नए नोटिफिकेशन में 71वीं परीक्षा के तहत कुल पदों की संख्या 1250 से बढ़ाकर 1264 कर दी गई है। इसमें डीएसपी के 14 नए पदों को खास तौर पर जोड़ा गया है। इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में डीएसपी पद शामिल नहीं था। पुराने नोटिफिकेशन में 100 सीनियर डिप्टी कलेक्टर, 79 फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (FAO) सहित कई और प्रशासनिक पदों की घोषणा की गई थी। यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने बताया अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?

परीक्षा का शिड्यूल

BPSC की परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सिविलियन, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक के असिस्टेंट इंजीनियर की पोस्ट के लिए 17, 18 और 19 जुलाई को परीक्षा होगी। वहीं, असिस्टेंट एनवॉयरमेंट इंजीनियर, विधि पदाधिकारी, पब्लिक रिलेशन सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर लैब असिस्टेंट पदों के लिए 26 और 27 जुलाई को परीक्षा होगी। इसके अलावा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी और सहायक निदेशक के पदों के लिए 3 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। MVI (मोटरयान निरीक्षक) और माइनिंग डेवलपमेंट ऑफिसर की पोस्ट की परीक्षा 9 और 10 अगस्त को आयोजित की गई है। उप प्राचार्य एवं समकक्ष पद (ITI V.P.) के लिए 17 अगस्त को परीक्षा होगी। 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 10 सितंबर को करवाई जाएगी। वहीं, सहायक प्रशासन पदाधिकारी (ASO) की प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को होगी।


Topics:

---विज्ञापन---