Bihar Chunav 2025 Kochadhaman Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। चुनाव में कोचाधामन सीट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछली बार यहां पर पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। 2020 में इस सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक कोचाधामन से जीत मिल चुकी है?
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे
विजेता उम्मीदवार
---विज्ञापन---
मुहम्मद इजहार असफी
पार्टी- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)
79,893 वोट मिले
वोट लीड- 36,143
वोट शेयर- 49.45 फीसदी
---विज्ञापन---
रनर अप उम्मीदवार
मुजाहिद आलम
पार्टी- जनता दल (यूनाइटेड)
43,750 वोट मिले
वोट शेयर- 27.08 फीसदी
तीसरे नंबर के उम्मीदवार
मोहम्मद शाहिद आलम
पार्टी- राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
26,134 वोट मिले
वोट शेयर- 16.18 फीसदी
कोचाधामन में केवल मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत
कोचाधामन एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है, जो किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में है। इस सीट पर अब तक JDU, RJD और कांग्रेस समेत कई पार्टियों को जीत मिल चुकी है। कोचाधामन सीट की अलग बात ये है कि यहां पर सभी पार्टियां मुस्लिम उम्मीदवारों को ही उतारते हैं। साथ ही सीट बनने के बाद से अब तक यहां पर सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवारों की ही जीत हुई है।
कोचाधामन में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स?
कोचाधामन के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो 2020 विधानसभा चुनाव में यहां 2,50,134 वोटर्स दर्ज किए गए। इन वोटर्स में मुस्लिम 72.40 फीसदी हैं। 2024 में ये संख्या 2,68,648 तक पहुंच गई।