---विज्ञापन---

बिहार में सरकारी टीचर बनने का मौका, 1.10 लाख पदों पर भर्ती निकली, शेड्यूल देखें और आवेदन करें

BPSC Announced The Second Phase Of Teacher Recruitment एक लाख दस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थियों से बीपीएससी 3 नवंबर से 14 नवंबर तक आवेदन लेगा। आवेदन के एक माह के अंदर ही 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित होगी। 1.10 लाख सीटों पर नियुक्ति के लिए तीन नवंबर से आवेदन दिए जा सकते हैं। सात से 10 दिसंबर तक परीक्षा होगी।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 28, 2023 12:11
Share :

BPSC Announced The Second Phase Of Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक लगभग एक लाख दस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थियों से बीपीएससी 3 नवंबर से 14 नवंबर तक आवेदन लेगा। आवेदन के एक माह के अंदर ही 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित होगी। 1.10 लाख सीटों पर नियुक्ति के लिए तीन नवंबर से आवेदन दिए जा सकते हैं। सात से 10 दिसंबर तक परीक्षा होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक श्रेणी के विद्यालयों में अध्यापकों के लिए 69 हजार 692 पद चिह्नित किए गए हैं।

ये होगी आवेदन प्रक्रिया

सचिव रविभूषण ने बताया कि आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक (Bihar Teacher Recruitment Apply Link) और विस्तृत जानकारी जल्द ही अपलोड की जाएगी। लिखित परीक्षा 7 से 10 दिसंबर तक होगी।

---विज्ञापन---

द्वितीय अध्यापक नियुक्ति के तहत मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक के साथ-साथ पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक  प्रधानाध्यापक के लिए भी आवेदन उक्त तिथियों में स्वीकार किए जाएंगे।

 पहले चरण की रिक्त पदों की गणना

शिक्षा विभाग ने बताया कि पहले चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दो नवंबर को योगदान पत्र के साथ संपन्न होगी।  इसके बाद पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी में शिक्षकों के रिक्त पदों की वास्तविक संख्या ज्ञात हो जाएगी। जिसे द्वितीय चरण में शामिल करने के लिए आयोग से आग्रह किया जाएगा।

---विज्ञापन---

शिक्षा विभाग ने दो दिन पहले ही सभी जिलों से द्वितीय चरण के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर करा कर रिक्ति सामान्य प्रशासन को भेज दिया था। आयोग के सचिव ने बताया कि पहले चरण की रिक्त पदों में  शामिल करने के लिए शिक्षा विभाग से पत्र प्राप्त होने के बाद उसे भी शामिल किया जाएगा।

वर्तमान में रिक्त पद भी इसमे जुड़ेंगे

स्कूलों में वर्तमान में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में कक्षा 9 से 12 तक के पदों में जो नहीं भरे जा सकेंगे, वे सभी पद भी दूसरे चरण की वेकेंसी में जुड़ जाएंगे। इस हिसाब से दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती की रिक्ति एक लाख 29 हजार होगी। बीपीएससी के अनुसार कक्षा 11 और 12 में 57602 रिक्ति में कुल 23701 पद पर ही अभ्यर्थी चयनित हो सके हैं। यानी कक्षा 11-12 में 33501 पद रिक्त रह गए। जबकि कक्षा 9 और 10 में 32916 हजार रिक्ति में 26204 पद भरे जा सकते हैं। यानी कक्षा 9 और 10 में 6712 पद रिक्त रह गए। अभी 6 से 8 तक 31982 शिक्षकों की वेकेंसी होगी। कक्षा 9-10 में 18880 और कक्षा 11-12 के लिए 18830 रिक्ति है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 28, 2023 12:11 PM
संबंधित खबरें