TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

बिहार में 5 लोगों की कुचलकर हत्या! एक शराबी और ग्रामीणों के विवाद में गई जान, जानें क्या है मामला?

Drunk Man Crushed People: एक गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने 5 लोगों की हत्या कर दी। उसने लोगों को वैन से कुचल दिया और अपनी वैन लेकर फरार हो गया। वारदात मामूली विवाद के चलते अंजाम दी गई है। बिहार के पूर्णिया जिले का मामला है।

घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे लोग।
Drunk Man Crushed People (जेपी मिश्रा, पूर्णिया): बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव में बीती रात 5 लोगों की कुचलकर हत्या कर दी गई। एक सनकी युवक ने शराब के नशे में धुत होकर वारदात अंजाम दी। मामूली विवाद में उसने अपनी पिकअप वैन से कई लोगों को कुचल डाला। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 3 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी फरार है, जिसकी शिनाख्त करके तलाश शुरू कर दी गई है। घायलों की हालत नाजुक है। उन्हेांने पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह भी पढ़ें:3 खालिस्तानी आतंकी ढेर; तीनों ग्रेनेड अटैक के आरोपी थे, UP-पंजाब पुलिस से पीलीभीत में मुठभेड़

फुल स्पीड पिकअप वैन से लोगों को कुचला

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात डोकवा गांव का एक युवक शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। गांव के कुछ लोगों ने उसे फटकार दिया और भगा दिया। ग्रामीणों ने उसे कहा कि यहां से चले जाओ। यहां हल्ला गुल्ला मत करो। इसके चलते विवाद काफी बढ़ गया और सनकी शराबी युवक अरुण वहां से अपने घर चला गया। घर जाकर उसने अपनी पिकअप वैन स्टार्ट की और उसे फुल स्पीड में लेकर आया। बताया जा रहा है कि उसने सड़क किनारे जो भी मिला, उसे कुचल दिया और वैन लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद डोकवा गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने अरुण को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह रुका नहीं। मृतकों की शिनाख्त ज्योतिष ठाकुर, संजीता देवी, मनीषा कुमारी, अखिलेश मुनि, अमरदीप कुमार के रूप में हुई है। 2 घायलों को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। यह भी पढ़ें:पुणे में डंपर ने 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत; मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल


Topics:

---विज्ञापन---