Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

INDIA गठबंधन से क्यों नाराज हैं नीतीश कुमार? पूर्व सीएम की आई पहली प्रतिक्रिया

Bihar Political Crisis Nitish Kumar : बिहार में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन अलग हो गए हैं और वे अब एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)
Bihar Political Crisis Nitish Kumar : बिहार की राजनीति में दो दिनों से तरह-तरह के लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है। अब तस्वीर साफ हो गई है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। जेडीयू-एनडीए की सरकार में बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे। राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर आए नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में स्थिति अनुकूल नहीं थी। मैंने जदयू नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने के लिए इस्तीफा देने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से मुकाबला करने के लिए जो इंडिया गठबंधन बनाया गया था वो अब अपना काम नहीं कर रहा है। उनके कार्यों का श्रेय दूसरे लोग ले रहे थे। यह भी पढ़ें : बिहार में ‘खेला’ हुआ, नए गठबंधन से लोकसभा चुनाव 2024 के क्या बनेंगे समीकरण? ठीक से काम नहीं कर रहा इंडिया गठबंधन : नीतीश कुमार  उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन इसके बाद भी इंडिया गठबंधन ठीक से काम नहीं कर रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने इंडिया गठबंधन को चलाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन मुझे बढ़िया रिस्पांस नहीं मिला। अंत में मुझे बिहार की इंडिया गठबंधन सरकार को भंग करना पड़ा। अब वे भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो रहे हैं। आज शाम को सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपते हुए सरकार भंग करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अब एनडीए के साथ मिलकर एक नई सरकार का गठन किया जाएगा। नीतीश कुमार आज शाम को एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि हमने आज इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---