---विज्ञापन---

बिहार में सरकारी नौकरी लगते ही बढ़ गए भाव! लड़की वालों ने करा दिया ‘पकड़ौआ विवाह’

Bihar Pakadwa Vivah: बिहार में शादी के अजीब मामले सामने आते हैं। कई बार लड़कों की जबरन शादी के केस सामने आते हैं। जिसको 'पकड़ौआ विवाह' के नाम से जाना जाता है। हाल में एक ऐसा ही एक मामला फिर से सुर्खियों में है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 16, 2024 14:31
Share :
Pakdawa vivah

Bihar Pakadwa Vivah:  आम शादी में कई रस्में होती हैं, जो शादी के पहले से शुरू होकर बाद तक चलती हैं। लेकिन एक शादी ऐसी है जिसमें कोई रस्म नहीं होती है बल्कि दूल्हे को उठवा लिया जाता है। इसके बाद उसकी जबरन शादी करा दी जाती है। बिहार में इस तरह के कई मामले सामने आते हैं। जिसको ‘पकड़ौआ विवाह’ कहा जाता है। अभी पकड़ौआ विवाह का एक और मामला सामने आया है।

नौकरी मिलते ही अपनी बात से मुकरा लड़का

बिहार में इन दिनों पकड़ौआ विवाह का एक मामला सुर्खियों में है। जानकारी के मुताबिक, ये मामला समस्तीपुर के एक गांव का है। जहां पर प्रमोद कुमार सहनी नाम का लड़का और उसकी प्रेमिका रौशनी कुमारी की शादी करा दी गई। हाल ही में युवक की रेलवे में नौकरी लग गई, जिसके बाद उसने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए। इसके बाद उसने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया। हालांकि युवक का कहना है कि वह दोनों दूर के रिश्तेदार थे जिसकी वजह से कभी-कभी बात हो जाती थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नालंदा में डायन बता महिला को पीटा, तांत्रिक के पास ले जा रहा था युवक; जानें मामला

लड़की के परिवार ने कराया पकड़ौआ विवाह

प्रमोद कुमार ने शादी से इंकार कर दिया, इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने प्रमोद की जबरन रौशनी से शादी करवा दी। इस दौरान लड़की के घर वालों ने प्रमोद को मिलने के लिए बुलाया और फिर विद्यापतिधाम मंदिर ले गए। यहां पर उन्होंने प्रमोद को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन शादी के लिए वह राजी नहीं हुआ। इसके बाद सबने मिलकर जबरन प्रमोद का पकड़ौआ विवाह  करा दिया।

---विज्ञापन---

नौकरी लगते ही की दहेज की मांग

लड़की के परिजनों ने बताया कि जब तक उसकी नौकरी नहीं लगी थी तब तक वह शादी करने को तैयार था। वहीं, लड़की का कहना है कि हम दोनों 2 साल से रिलेशन में थे, लेकिन नौकरी लगने के बाद प्रमोद ने तिलक में 10 लाख रुपये और बुलेट की मांग रख दी। इस दौरान वह कभी शादी करने की बात करता तो कभी मुकर जाता। युवक से परेशान होकर ही घर वालों ने पकड़ौआ विवाह कराने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: सांपों के साथ खेलता है बिहार का ‘स्नेकमैन’, 5000 से ज्यादा कर चुका है रेस्क्यू

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Oct 16, 2024 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें