TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Bihar News: गणतंत्र दिवस पर फहराया पाकिस्तान का झंडा, पूछने पर महिला बोली-पाकिस्तान का झंडा हम कभी नहीं देखे थे

Bihar News: गणतंत्र दिवस पर पूर्णिया में एक शख्स ने पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया। जिस घर की छत से यह झंडा फहराया गया उसके बराबर में एक मस्जिद है। इलाके में इस खबर से सनसनी फैल गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तूरंत मौके पर पुलिस पहुंची और झंडा नीचे उतारा। https://twitter.com/ANI/status/1618612129401303041?s=20&t=Dj-ZcT-HqMlxlzz4jdTmtg जिस […]

Bihar News: गणतंत्र दिवस पर पूर्णिया में एक शख्स ने पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया। जिस घर की छत से यह झंडा फहराया गया उसके बराबर में एक मस्जिद है। इलाके में इस खबर से सनसनी फैल गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तूरंत मौके पर पुलिस पहुंची और झंडा नीचे उतारा। जिस घर में झंडा लगा था उससे पूछने पर वह बोली कि घर के एक बच्चे ने गलती से झंडा लगा दिया। उसने तो पाकिस्तान का झंडा कभी देखा ही नहीं है। पुलिस के अनुसार यह घटना पुर्णिया के सिपाही टोला की है। पुलिस के अनुसार झंडा कहां से आया, बच्चे ने ऐसा क्यों किया इस बस की छानबीन चल रही है। मकान मालिक के बयान लिए गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---