Bihar News: बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) जिले में ताड़ी (Toddy) के ज्यादा पैसे मांगने पर बीएसएफ (BSF) के एक जवान ने दुकानदार को कथित तौर पर गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप (Bihar News) मच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। उसके पास से पिस्टल, दो मैगजीन और चार कारतूस भी बरामद किए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महराजगंज के सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया है कि मुन्नीलाल को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान बीएसएफ जवान नशे की हालत में था। उसने मामले के संबंध में कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें