TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

एक्स पर ट्रेंड हुआ #BiharFloorTest , नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के लोगों ने खूब लिए मजे

Bihar Floor Test: एक्स पर इस समय #BiharFloorTest #BiharPoliticalCrisis , #TejashwiYadav और #NitishKumar खूब ट्रेंड कर रहा है और यूज़र्स इसपर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। यहां जानिए क्या बोल रहे यूज़र्स।

Bihar floor test trending on twitter
Bihar Floor Test 'X' Reaction: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। जहां नीतीश कुमार को अपनी सरकार बचाने एक लिए 122 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है। जिससे उनका बहुमत साबित हो जाएगा। आपको बता दें कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दाल (यूनाइटेड) ने रविवार को विश्वास जताया कि भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार सोमवार को विश्वास मत प्राप्त करेंगे।

लोगों ने कैसे लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मजे ?

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक विधानसभा पहुंचे। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार को लेकर खूब गर्मागर्मी छाई हुई है। यहां पर #BiharFloorTest #BiharPoliticalCrisis , #TejashwiYadav और #NitishKumar खूब ट्रेंड कर रहा है और यूज़र्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए आपको यूज़र्स के रिएक्शन दिखाते हैं। एक यूज़र ने तो तेजस्वी यादव का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें लालू का लाल ही कह दिया। वहीं दूसरे यूज़र ने तो फिलहाल चल रही बिहार के MLAs की हालत पर ही एक हंसाने वाला वीडियो शेयर कर दिया जिसे देख बाकी लोग हंसी के कारण लोट-पोट हो रहे हैं। बिहार में चल रही राजनीति की उथलपुथल पर एक यूज़र ने तो अमिताभ बच्चन का वीडियो लगाकर मीम ही बना दिया। तो दूसरी तरफ एक यूज़र ने तेजस्वी यादव का हाल-फिलहाल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'कॉन्फिडेंस तो देखो बंदे की'। एक ने तो बिहार फ्लोर टेस्ट की खबर के बीच नीतीश कुमार और अमित शाह से जोड़ते हुए एक मूवी का वीडियो ही शेयर कर दिया।


Topics: