Bihar First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज 6 नवंबर दिन गुरुवार को हुए, जिस दौरान कई गांवों में वोटिंग का बहिष्कार किया गया तो बूथ कैप्चरिंग की घटना भी हुई. वहीं कई पोलिंग बूथ से EVM खराब होने की खबरें भी आईं. इन सभी के बीच नालंदा से खबर आई कि पोलिंग बूथों पर दिव्यांग वोटरों को कोई सुविधा नहीं मिली और उन्हें परेशान होना पड़ा. आइए जानते हैं कि वोटिंग के दौरान कहां-कहां किस तरह की घटनाएं हुईं और मतदाताओं को कहां-कहां और कैसी परेशानियां उठानी पड़ीं…
यह भी पढ़ें: बिहार में वोटिंग के बीच गिरिराज सिंह का बयान, कहा- पाकिस्तान-बांग्लादेश नहीं भारत है, बुर्का उठाना पड़ेगा
---विज्ञापन---
इन जगहों पर हुआ मतदान का बहिष्कार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का पटना जिले की फतुहा विधानसभा सीट पर हुआ. वहीं जमीन विवाद के चलते एक भी वोट नहीं पड़ा. वहीं दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव में लोगों ने रोड नहीं वोट नहीं का नारा लगाकर मतदान का बहिष्कार किया. हालांकि CO गोपाल पासवान, BDO प्रभा शंकर मिश्रा और BPM अन्नू कुमारी लोगों को समझाने पहुंचे और पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर के 3 पोलिंग बूथों पर भी वोटिंग का बहिष्कार लोगों ने किया. गायघाट विधानसभा क्षेत्र बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर पुल और सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में पहले चरण में 10 जिलों में EVM मशीन खराब, चुनाव आयोग ने उठाया यह कदम
इन पोलिंग बूथों पर कैप्चरिंग की खबर
मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले में हलसी के खुडयारी गांव में पोलिंग बूथ नंबर 404 और 405 पर बूथ कैपचरिंग की घटना हुई. लखीसराय प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का विधानसभा क्षेत्र है. बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिलते ही SP अजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में फ्लैग मार्च निकाला. वहीं फ्लैग मार्च के बाद SP ने कहा कि बूथ कैप्चरिंग जैसी कोई बात नहीं है.
दानापुर-मधेपुरा-राघोपुर में वोटिंग के दौरान EVM में खराबी की शिकायत आई. दानापुर के बूथ नंबर 196 में EVM खराब होने से लोग मतदान नहीं कर पाए तो वे आक्रोशित हो गए. बख्तियारपुर के बूथ नंबर 316 में EVM खराब हुई. इस पोलिंग बूथ पर घंटाभर वोटरों की लंबी लाइन लगी रही. तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में भी एक पोलिंग बूथ पर EVM खराब होने पर मतदान रोकना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: पोलिंग बूध पर बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर पहुंचा शख्स, देखें चुनाव की झलकियां
वोटिंग के दौरान यह घटनाएं भी हुईं
पटना की फतुहा विधानसभा सीट पर हाजीपुर गांव स्थित पोलिंग बूथ नंबर 254 पर पीठासीन अधिकारी राजेश की अचानक तबियत खराब हुई तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाना पड़ा. जांच करने पर पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था. वहीं बिहार शरीफ में वार्ड नंबर 16 में 226 से 232 नंबर पोलिंग बूथ पर पर्चियां बांट रहे BJP के 4 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके चलते आरोप लगा कि RJD वाले जानबूझकर परेशान कर रहे हैं.
नालंदा जिले के हिलसा विधानसभा क्षेत्र के थरथरी प्रखंड में पोलिंग बूथ नंबर 297 और 298 में दिव्यांगों को व्हील चेयर की सुविधा नहीं मिली. पटना साहिब में पोलिंग बूथ नंबर 238 पर BJP विधायक और स्पीकर नंदकिशोर यादव से चुनाव कर्मियों की बहस हो गई. नंदकिशोर यादव मतदानकर्मी को विधानसभा स्पीकर का वोटर ID कार्ड दिखा रहे थे, बावजूद इसके मतदान कर्मी ने वोटर आईडी कार्ड मांग लिया. इससे विधायक नाराज हो गए, लेकिन उन्हें वोटर कार्ड दिखाना पड़ा.