Bihar Elections: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की सुगौली विधान सभा सीट पर महागठबंधन (INDI Alliance) को बड़ा झटका मिला है. इस सीट पर विपक्ष के दो प्रमुख नामांकन चुनाव शुरू होने से पहले ही खारिज कर दिए गए. महागठबंधन के VIP उम्मीदवार और RJD के बागी उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने से इस सीट पर अब एनडीए के लिए जीत आसान हो सकती है.
VIP उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नामाकंन रद्द
पूर्वी चंपारण जिले की सुगौली विधान सभा सीट को 2020 के विधानसभा चुनाव में शशि भूषण सिंह ने RJD के टिकट पर सुगौली सीट जीती थी. इस बार शशि भूषण सिंह ने मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने के लिए अपना नामकांन दाखिल किया था. बताया गया है कि तकनीकी चूक के कारण उनका नामांकन खारिज कर दिया गया है. जिसमें VIP एक पंजीकृत क्षेत्रीय पार्टी नहीं है, इसलिए शशि भूषण सिंह को अपना नामांकन दस प्रस्तावकों के साथ जमा करना था, मगर उन्होंने RJD के नियमों का पालन करते हुए सिर्फ एक प्रस्तावक के साथ अपना नामाकंन दाखिल कर दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से जांच के बाद नामांकन में खामियां पाए जाने पर उसे खारिज कर दिया गया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- ‘गजब आदमी है…’, CM नीतीश ने JDU MP को मंच पर सुनाया, BJP प्रत्याशी को गले में हार डालने से रोका था
---विज्ञापन---
RJD के बागी ओम प्रकाश चौधरी का नामांकन भी हुआ रद्द
इसके अलावा महागठबंधन की इस सीट पर मुश्किलें तब और भी बढ़ गईं जब RJD के बागी ओम प्रकाश चौधरी का नामांकन भी रद्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, उनके नामांकन पत्र के कई पन्ने खाली छोड़ दिए गए थे. जिसके कारण चुनाव आयोग ने उनका नामाकंन भी खारिज कर दिया. वीआईपी और राजद के बागी उम्मीदवारों के मैदान से बाहर होने के बाद अब एनडीए उम्मीदवार लोजपा के बबलू गुप्ता और जन सुराज पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बन गया है.