Bihar elections 2025: बिहार में चुनावी राजनीति तेज होती जा रही है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी वादों के साथ ही बयानबाजी से भी वोटरों को साधने में जुटीं हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने कल बयानबाजी करते हुए कहा था कि अगर वो सत्ता में आए तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे। इस पर अब पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेजस्वी पर पलटवार किया है। कृष्णम ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वक्फ कानून का विषय नहीं रहेगा क्योंकि वो (तेजस्वी) बिहार में शरिया कानून लागू कर देंगे।
आचार्य प्रमोद ने सीएम फेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव भूल गए हैं कि जनता मुख्यमंत्री चुनती है। पार्टी सिर्फ मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनती है। उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: BJP ने 4 नेताओं को पार्टी से निकाला, NDA गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ने जा रहे थे चुनाव
---विज्ञापन---
बता दें कि हाल ही में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था। तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का समर्थन किया है। कहा कि उन्हीं की वजह से आरएसएस और उसके सहयोगी संगठन राज्य के साथ-साथ देश में भी सांप्रदायिक नफरत फैला रहे हैं।
चुनावी परिणाम के बाद की बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को 'भारत जलाओ पार्टी' कहा जाना चाहिए। अगर बिहार में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनती है तो हम वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।
बिहार में मुस्लिम बहुल कटिहार, किशनगंज और अररिया जिलों में लगातार तेजस्वी यादव जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने देश में सांप्रदायिक ताकतों के साथ कभी समझौता नहीं किया।
यह भी पढ़ें: बिहार में सीएम फेस पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद किया ऐलान