Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव कांग्रेस को कितनी सीटें देने को तैयार? 15 को हो सकता है ऐलान

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इस बीच महागठबंधन ने सीट शेयरिंग पर मंथन शुरू कर दिया है। बीते दिन तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा हुइ और 15 सितंबर को बड़ा ऐलान होने की खबर आई है।

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन शुरू हो गया है।

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट शेयरिंग पर मंथन शुरू हो गया है। बीते दिन महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग में सीट शेयर के फॉर्मूले पर मंथन हुआ। मीटिंग की अध्यक्षता तेजस्वी यादव ने की थी। वहीं सूत्रों हवाले से जानकारी सामने आई कि बीते दिन हुई महागठबंधन की बैठक में बिहार की 243 विधानसभा सीटों के बंटवारे पर मंथन हुअा और 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर ऐलान संभव हो सकता है।

यह भी पढ़ें: बिहार में कोई जन मुद्दा या फिर वही जाति, विधानसभा चुनाव में कैसे पार लगेगी सत्ता की नैय्या?

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने 66 सीटों पर ठोकी दावेदारी

RJD के विश्वस्त सूत्रों ने न्यूज 24 को जानकारी दी है कि कांग्रेस ने 66 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। पिछली बार कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस इस बार 4 सीटें कम करने को तैयार है, लेकिन RJD को कांग्रेस का दावा और सीट शेयरिंग का फार्मूला स्वीकार नहीं है। कांग्रेस को 50 से 55 सीटों के भीतर ही संतोष करना पड़ेगा। 46 सीटों का कांग्रेस का दावा पक्का है, लेकिन तेजस्वी यादव 46 से ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें बढ़ाने को तैयार हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में बीजेपी ने तय किया एजेंडा, वोट चोरी के आरोपों पर पड़ेगा भारी?

अन्य पार्टियों को भी देनी हैं सीटें

RJD ने अपना पक्ष रखते दलील दी है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थीं और 27 सीटों पर पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी, इसलिए 46 सीटें तो पक्की हैं। इससे ज्यादा 10 सीटों और दी जा सकती हैं, क्योंकि गठबंधन में शामिल पशुपति कुमार पारस, मुकेश सहनी की पार्टी VIP और हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी सम्मानजनक विधानसभा सीटें देनी हैं तो जाहिर है कि बड़ी पार्टियों को ही इसके लिए अपनी सीटों से समझौता करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की दिल्ली में चली ढाई घंटे तक बैठक, सीट बंटवारे सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

क्या है सीट बंटवारे की रणनीति?

बता दें कि तेजस्वी यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर 6 सितंबर 2025 को महागठबंधन की अहम बैठक हुई थी, जिसका एजेंडा सीट शेयरिंग पर चर्चा था। RJD ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह 140 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। वहीं कांग्रेस की प्लानिंग 60 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की है। दूसरी ओर, महागठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी तेजस्वी यादव इस बार सम्मानजनक सीटें देना चाहते हैं तो ऐसे में कांग्रेस को सीटों को लेकर समझौता करना पड़ सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---