TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Bihar Election Results 2025: किस पार्टी का कितना वोट प्रतिशत? जनसुराज और VIP का खाता ही नहीं खुला

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं और सभी राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत भी क्लीयर हो चुका है. सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत BJP का रहा और सबसे कम जनसुराज पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी का रहा.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वोट प्रतिशत 80 प्रतिशत से ज्यादा रहा है.

Bihar Election Vote Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आ चुके हैं और NDA गठबंधन बहुमत हासिल करके फिर से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. बीते दिन 14 नवंबर को मतगणना हुई, जिसमें NDA गठबंधन को 202 सीटें मिलीं. महागठबंधन को सिर्फ 35 और अन्य पाटियों को 6 सीटें मिलीं. प्रशांत किशोर की जनसुराज और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी का तो खाता ही नहीं खुला. फिर भी चुनाव लड़ने में सभी राजनीतिक दलों में काफी मेहनत की तो आइए जानते हैं कि परिणाम घोषित होने के बाद किस पार्टी का कितना वोट प्रतिशत रहा‌?

यह भी पढ़ें: बीजेपी का ‘स्ट्राइक रेट जादू’, गुजरात के गढ़ से बिहार की मिट्टी तक 85% से 88% की छलांग का राज क्या?

---विज्ञापन---

243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के आंकड़े

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए अक्टूबर-नवंबर 2025 में चुनावी प्रक्रिया चली. 6 अक्टूबर को चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ और फिर उम्मीदवारों का ऐलान होने के साथ-साथ नामांकन भरे गए. इस बीच राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार किया. करीब 45 राजनीतिक दलों के 2000 से ज्यादा उम्मीदवार थे, जिनमें करीब 1000 निर्दलीय उम्मीदवार थे.

---विज्ञापन---

6 नवंबर 2025 को पहले चरण में 65.08 फीसदी और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 68.69 फीसदी वोटिंग हुई. मुख्य मुकाबला NDA गठबंधन और INDIA महागठबंधन के बीच रहा. वहीं प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने तीसरे मोर्चे के तौर पर दोनों गठबंधनों को टक्कर दी. वहीं इस बार दोनों महागठबंधनों में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर टकराव भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने किसे दिया वोट? मुलाकात के बाद बीजेपी के ‘हनुमान’ ने किया खुलासा

NDA गठबंधन के दलों का वोट प्रतिशत

NDA महागठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP-R), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) शामिल हैं. इनमें BJP ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और वोट प्रतिशत 88 रहा. नीतीश कुमार की JDU ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और वोट प्रतिशत 84 रहा. चिराग पासवान की LJP ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और वोट प्रतिशत 68 रहा. वहीं जीतन राम मांझी की HAM ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और वोट प्रतिशत 83 प्रतिशत रहा. उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वोट प्रतिशत 67 रहा.

यह भी पढ़ें: बिहार में इस बार जीते 11 मुस्लिम उम्मीदवार, किस सीट पर मिली जीत, कौन सी पार्टी के सबसे ज्यादा?

INDIA महागठबंधन के दलों का वोट प्रतिशत

INDIA महागठबंधन में RJD, कांग्रेस, CPI, CPI(M), CMI (ML) L, IIP, VIP शामिल हैं. महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री और VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित किया था. RJD ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा था और मतदान प्रतिशत 17 रहा. कांग्रेस ने 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था और मतदान प्रतिशत 10 रहा. भाकपा माले ने 20 सीटों चुनाव लड़ा था और मतदान प्रतिशत 10 प्रतिशत रहा. मुकेश सहनी की VIP ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा और मतदान प्रतिशत 0 रहा. भाकपा ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा और मतदान प्रतिशत 0 रहा. माकपा ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था और मतदान प्रतिशत 25 रहा. इंडियन इंक्लूसिव पार्टी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा और मतदान प्रतिशत 33 रहा.

यह भी पढ़ें: बिहार में सबसे बड़ी जीत! रिकॉर्ड वोटों से जीते नरेंद्र यादव, JDU की टिकट पर आलम नगर से बने विधायक

अन्य राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत

प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने 237 सीटों पर चुनाव लड़ा और मतदान प्रतिशत 0 रहा. मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 181 सीटों पर चुनाव लड़ा और मतदान प्रतिशत 1 रहा. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और मतदान प्रतिशत 18 रहा.


Topics:

---विज्ञापन---