बिहार में नीतीश सरकार में गृह मंत्रालय का पद संभालने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार एक्शन मोड में है और अपराधियों पर को नकेल कसने के लिए कई तरह के क्या बयान दे चुके हैं .आज भी सम्राट चौधरी ने ब अपराध को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि अपराधी तो भाग रहे हैं जो बचे हुए हैं उन सब को 3 महीने में भगा दूंगा. सम्राट चौधरी आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जय नारायण निषाद की सातवीं पाठ पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर निशाना साधा सम्राट चौधरी ने कहा कि चोरी छुपे कुछ अपराधी लोग घूमते हैं, अब तो मेरा काम ही है बिहार में अपराधी को ठीक करना, कचरा साफ करना, सफाई अभियान चलाना. मेरे पास अब एक ही काम है .पार्टी का तो काम करता करता ही हूं और आगे भी करता रहूंगा, लेकिन अपराधी को भगाने का भी काम कर रहा हूं. कुछ लोग भाग भी गए हैं और जो नहीं भागा है उसको अगले 3 महीने में पक्का भगा दूंगा .क्योंकि बिहार के सभी समाज को सुशासन चाहिए . हम हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से ही सुशासन पर जोर दिया है और उस पर हम काम कर रहे हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---