TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

‘तेजस्वी के 30 प्रतिशत वोट हमारे खाते में आ रहे’, मंथन 2025 में प्रशांत किशोर ने किया दावा

बिहार की राजधानी पटना में न्यूज 24 का चुनावी कार्यक्रम मंथन 2025 शुरू हो चुका है। पहले सत्र में सबसे पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंच शेयर किया। एग्जिक्यूटिव एडिटर राजीव रंजन के साथ बातचीत में प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि सर्वे कहते हैं […]

मंथन2020 में बोलते प्रशांत किशोर।

बिहार की राजधानी पटना में न्यूज 24 का चुनावी कार्यक्रम मंथन 2025 शुरू हो चुका है। पहले सत्र में सबसे पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंच शेयर किया। एग्जिक्यूटिव एडिटर राजीव रंजन के साथ बातचीत में प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि सर्वे कहते हैं कि प्रशांत किशोर को 10 यादव वोटरों में से केवल 3 वोट मिल रहे हैं। किशोर ने कहा कि अरे हम यही कह रहे हैं कि इसका मतलब है कि तेजस्वी यादव का 30 प्रतिशत वोट हमारे पक्ष में आ रहा है।

पांडेय जाति पर दिया जवाब

जब राजीव रंजन ने प्रशांत किशोर ने पूछा कि लोग कहते हैं कि प्रशांत किशोर पांडे हैं। इस पर प्रशांत ने जवाब दिया कि ये दिल्ली में बैठे स्वयंभू पत्रकारों और खुद को विशेषज्ञ कहने वालों ने कहा। हमें जाति से न कोई डरा सकता है, न चुनाव रोकने से मना कर सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पापा CM या PM नहीं थे’, ‘तेजस्वी यादव की राजनीतिक यात्रा एकदम सीधी…’, ‘मंथन 2025’ में बोले प्रशांत किशोर

---विज्ञापन---

'हम हैं वोट कटवा'

जन सुराज के प्रशांत किशोर ने कहा कि कई लोगों ने जन सुराज को वोट कटवा बताया है, जिसे लोग गलत तरीके से बताते हैं। वक्ता ने कहा कि वे लोग वोट कटवा हैं और गणितीय रूप से देखा जाए तो एक तिहाई वोटर इंडिया को नहीं दिया और पांच-पांच परसेंट वोट भी लोगों का इन्हीं के डेफिनिशन से काट देंगे, तो भी सबसे बड़ा मार्जिन जनशुराज होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar chunav Manthan 2025 LIVE Update: ‘NDA के लोग डरकर कांप रहे हैं’, मंथन 2025 मंच पर बोले प्रशांत किशोर


Topics:

---विज्ञापन---