TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

नीतीश फिर बनेंगे बिहार के सर्वे सर्वा? नए JVC पोल में सामने आया डाटा

बिहार चुनाव को लेकर आए दिन सर्वे हो रहे। कभी सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी से पीछे दिखाए जाते है्ं तो कभी आगे। इस बार जेवीसी पोल के सर्वे आए हैं, इसमें फिर एक बार नीतीश कुमार को सीएम बनते दिखाया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

बिहार के लिए आए जेपीसी JVC पोल सर्वे

बिहार विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है। चुनाव आयोग नवंबर में चुनाव कराने की तैयारी में हैं। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में एक सर्वे आया था जिसमें नेता प्रतिपक्ष सीएम नीतीश कुमार से आगे दिखाई पड़ रहे थे। लेकिन अप नए JVC पोल सर्वे सामने आया है। इसमें नीतीश कुमार को फायदा बताया जा रहा है। सर्वे में बताया गया कि जदयू (JD(U)) को 53 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू को महज 43 सीटें मिली थीं।
साथ ही सर्वे में नीतीश कुमार को अब बिहार के लोगों की पहली पसंद बताया जा रहा है। नीतीश को सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार माना गया है। सर्वे के हिसाब से बीजेपी को इस बार 71 सीटें मिलने का अनुमान है और जदयू (JD(U)) को 53 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं आरजेडी के 74 सीटों पर सिमटने का अनुमान है।
इस सर्वे के पीछे कांग्रेस नेता अभय दुबे ने बताया कि क्यों बिहार में जनता का मूड महागठबंधन की तरफ है। अभय दुबे ने कहा कि बिहार में बेटियों की आयुष्मान भारत के नाम पर कोख का सौदा हो रहा है। 10 भर्ती और प्रवेश परीक्षा के स्कैम हुए बिहार में। कहा कि बिहार में 80-80 लाख में पेपर बेचते हैं। उन्होंने कहा अगर जो उससे वंचित रह जाते तो डिग्री का सौदा होता है। डिग्री बेची जा रही है। ये भी स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ।

पूरी बात सुनने के लिए देखिए वीडियो….

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---