Six people were shot in Lakhisarai Bihar Chhath: छठ पर्व के चौथे दिन बिहार के लखीसराय में एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें दो की मौत हो गई जबकि चार लोगों को पटना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि लखीसराय के पंजाबी मोहल्ला में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में एक सनकी युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
एएनआई ने लक्षीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के हवाले से बताया कि स्थानीय अधिकारियों की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गोलीबारी के पीछे का मकसद प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।
घायलों को किया गया पटना रेफर
पंकज कुमार ने एएनआई से बताया कि लखीसराय के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हो गए। घटना उस वक्त घटी जब वे छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे। तीन घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बहरहाल मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- पूरा हुआ छठ का महापर्व, देश ही नहीं विदेश में भी दिया गया उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’