Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bihar BJP List Anyalsis: भाजपा ने 71 उम्मीदवारों में कैसे साधा सामाजिक समीकरण? कौन से नाम चौंकाएंगे

Bihar BJP List Anyalsis: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे की गरमागर्मी के बीच BJP ने जो 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, उसमें सामाजिक समीकरण का काफी ध्यान रखा है. पहली सूची में काफी नाम चौंकाने वाले हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar BJP List Anyalsis: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी 71 उम्मीदवारों की पहली सूची में सभी समाजों का प्रतिनिधित्व मिला है. दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महिला सबकी भागीदारी लिस्ट में है. 17 ओबीसी, 11 अतिपिछड़ा, 8 महिलाओ को टिकट मिला है. SC-ST समाज के 6 उम्मीदवार भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में उतारे हैं. 50% से ज़्यादा टिकट दलित, वंचित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं महिला समाज को दिए हैं. समाज के सभी वर्गों को साधते हुए भूमिहार-11, ब्राह्मण-7, राजपूत-15 कायस्थ, मारवाड़ी टिकट भी भाजपा की पहली सूची में है.

लिस्ट में 11 भूमिहार चेहरे कौन?

  • 1. हरिवंश ठाकुर बचौल (बिस्फी),
  • 2. देवेशकान्त सिंह (गोरियाकोठी),
  • 3. जिबेश मिश्रा (जाले),
  • 4. मनोज शर्मा (अरवल),
  • 5. अनिल सिंह (हिसुआ),
  • 6. रजनीश कुमार (तेघरा),
  • 7. कुंदन कुमार (बेगूसराय),
  • 8. विजय सिन्हा (लखीसराय),
  • 9. अरुणा देवी (वारिसलीगंज),
  • 10. विशाल प्रशांत (तरारी),
  • 11. सिद्धार्थ सौरव (विक्रम)

पहली लिस्ट में कौन से नाम चौंकाने वाले

भाजपा की पहली सूची में कई चौंकाने वाले नाम आये हैं. इसमें नंद किशोर यादव का टिकट पार्टी ने काट दिया है .वे 6 बार के विधायक रहे हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने पटना साहिब विधानसभा सीट से रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. पहली सूची में भाजपा ने अपने ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है. टिकट में नए चेहरों को भी कुम्हरार और पटना साहिब, राजनगर, औरंगाबाद जैसे सीटों पर पर्याप्त जगह मिली है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी तारापुर से, विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से सहित तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, डॉ. प्रेम कुमार,मंगल पांडे, कृष्ण कुमार ऋषि,राम नारायण मंडल एवं नितिन नबीन के नाम भी इस सूची में शामिल हैं.

---विज्ञापन---

पटना शहर की चार सीटों पर प्रत्याशी बदला

भाजपा की पहली लिस्ट में पटना शहर की चार सीटों पर इस बार पार्टी के उम्मीदवार बदल दिया है. इन सीटों में पटना साहिब, कुम्हरार, दानापुर और विक्रम शामिल है. इसके अलावा जिन सीटिंग विधायकों का टिकट कटा, उनमें नन्द किशोर यादव का पटना साहिब से, अरुण सिन्हा का कुम्हरार से अमरेंद्र प्रताप सिंह का आरा से, औराई से रामसूरत राय, रीगा से मोतीलाल साह, राजनगर से रामप्रीत पासवान, प्रणव यादव का मुंगेर से और स्वर्ण सिंह का गौरा बौड़म से टिकट कटा है.

---विज्ञापन---

दो दिन पहले कांग्रेस से आए विधायक को टिकट

दो दिन पहले बाहर यानी कांग्रेस से आए विधायक सिद्धार्थ को विक्रम से भाजपा ने टिकट दिया है. बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की मन बना चुकी मैथिली ठाकुर को भाजपा ने यहां से टिकट नहीं दिया है. औराई से पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट काटकर, दो दिन पहले पार्टी में शामिल हुए अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को टिकट दिया गया है.अजय निषाद भाजपा के सांसद रह चुके हैं,पिछली बार कांग्रेस में चले गए थे.


Topics:

---विज्ञापन---