TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Bihar Vidhansabha Byelection Results 2024 Live Updates: बिहार में NDA का बोलबाला, चारों सीटों पर फहराया जीत का झंडा

Bihar Assembly Byelection 2024 Live Updates: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज सामने आ रहे हैं। तो आइए देखते हैं इन सीटों पर किस पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024
Bihar Vidhansabha Byelection 2024 Live Updates: 14 राज्यों की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में बिहार की भी 4 सीटों के नाम शामिल हैं। बिहार की बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीट पर कई प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी थी। शुरुआती रुझानों में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीएसपी आगे चल रही थी। गया की बेलागंज विधानसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी आगे थीं। इसके अलावा गया की इमामगंज विधानसभा सीट पर जीतराम मांझी की बहू दीपा मांझी आगे थीं। वहीं आरा की तरारी विधानसभा सीट पर आठवें राउंड की मतगणना के बाद एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे थे।

लाइव अपडेट

बिहार की इमामगंज सीट से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के बाद हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) में जश्न का माहौल है। अन्य 3 सीटों की बात करें तो 2 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर JDU ने जीत का परचम फहराया है। यह भी पढ़ें- Punjab Byelection Results 2024 Live Updates: पंजाब में ‘आप’ का जलवा बरकरार, 4 में से 3 सीटों पर आगे
विधानसभा सीट जीत पार्टी
बेलागंज मनोरमा देवी JDU
इमामगंज दीपा मांझी HAM
रामगढ़ अशोक कुमार सिंह BJP
तरारी विशाल प्रशांत BJP

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024

बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे, जिसके नतीजे एक-एक करके सामने आ रहे हैं। बिहार की चारों विधानसभा सीटों की बात करें तो रामगढ़ से RJD ने अजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था। अजीत सिंह RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं। वहीं तरारी में पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। वहीं बेलागंज से RJD ने सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। 4 सीटों में से एकमात्र SC सीट पर कंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी जीत दर्ज कर चुकी हैं। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Kedarnath Byelection Results 2024: केदारनाथ में बीजेपी ने फहराया जीत का परचम


Topics:

---विज्ञापन---