TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

8 साल के बच्चे ने जान देकर बचाई दादा की जान, बिहार में पड़ोसी ने गला घोंट दीवार पर फेंका

Araria 8 year old child Murder: मृत बच्चे की मां ने बताया कि उनके ससुर के साथ पड़ोसी मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान मेरे ससुर जी चिल्लाने लगे तो मैं और मेरा पुत्र दिलखुश दादा को बचाने गए। इसी दौरान पंकज बहरदार ने मेरे पुत्र का गला घोंटकर ईंट की बनी दीवार पर फेंक दिया।

अरूण कुमार, अररिया: बिहार के अररिया में आपसी विवाद के चलते एक बच्चे की गला घोंटकर हुई दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्त हुई, जब शुक्रवार की देर शाम दादा को पड़ोसियों के झगड़े में अपनी मां के साथ बचाने गए पोते को उसके पड़ोसी ने गला घोंटकर ईंट की बनी दीवार पर फेंक दिया।

पड़ोसियों से झगड़े में मौत

यह घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 11 चैनपुर गांव की है, जहां शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद में एक 8 वर्षीय बच्चे का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद वार्ड 10 निवासी रिंकू देवी पति पिण्टेश बाहरदार एवं ससुर परशुराम बाहरदार के पड़ोसी परमानंद बाहरदार एवं उनके परिजनों के बीच हुआ।

दादा को बचाने के लिए मां के साथ गया था

मृत बच्चे की मां रिंकू देवी ने बताया कि उनके ससुर परशुराम बहरदार के साथ परमानंद बहरदार, पंकज बहरदार एवं रीता देवी मिलकर मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान मेरे ससुर जी चिल्लाने लगे तो उनको चिल्लाते देख मैं और मेरा पुत्र दिलखुश दादा को बचाने गए। इसी दौरान पंकज बहरदार ने मेरे पुत्र का गला घोंटकर ईंट की बनी दीवार पर फेंक दिया, जिससे दिलखुश की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें- बिहार में वॉन्टेड को पकड़ने पहुंची थी हरियाणा पुलिस, किडनैपर समझ लोगों ने पीटा

आरोपियों की तलाश जारी

रिंकू देवी ने बताया कि घटना के समय मेरे पति मछली बेचने फुलकाहा हाट गए हुए थे, जब तक मेरे पति घर पहुंचते तब तक सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोग आनन-फानन में दिलखुश को डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुत्र दिलखुश को लेकर रात को ही फुलकाहा थाना ले गए, जहां पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए, जांच कर आज यानी शनिवार की सुबह उक्त बालक को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया। वहीं, पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।  


Topics:

---विज्ञापन---