TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सवाल पूछने पर निजी कोचिंग का टीचर बना हैवान, छात्र को तांबे के तार से बेहोश होने तक पीटा

Aurangabad teacher brutally beats student (गणेश प्रसाद): औरंगाबाद सदर प्रखंड के बेला गांव में एक निजी कोचिंग में चैप्टर समझ नही आने पर स्टूडेंट को टीचर से सवाल पूछ्ना महंगा पड़ गया। टीचर ने स्टूडेंट से उल्टा सवाल दाग दिया, जिसका जवाब नही देने टीचर हैवान बन बैठा। उसने स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई कर […]

Aurangabad teacher brutally beats student (गणेश प्रसाद): औरंगाबाद सदर प्रखंड के बेला गांव में एक निजी कोचिंग में चैप्टर समझ नही आने पर स्टूडेंट को टीचर से सवाल पूछ्ना महंगा पड़ गया। टीचर ने स्टूडेंट से उल्टा सवाल दाग दिया, जिसका जवाब नही देने टीचर हैवान बन बैठा। उसने स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई कर दी। स्टूडेंट के पीठ पर छड़ी से बेरहमी से पिटाई के लाल निशान साफ दिखाई दे रहा है। स्टूडेंट का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। पीड़ित छात्र पुरुषोत्तम कुमार(12) विशंभर बिगहा निवासी मनोज कुमार यादव का पुत्र हैं। पिता ने बताया कि वह ऑटो चालक हैं। ऑटो चलाकर अपने बाल बच्चों की परवरिश करते हैं। शाम में उन्हे सूचना मिली कि मेरे बेटे पुरुषोत्तम को उसके कोचिंग के शिक्षक अभिनंदन सर ने काफी पिटाई की है और वह बेहोश है।

पिटाई से पीठ पर उभरे गहरे जख्म

जानकारी मिलते ही वह दौड़ते भागते भागते जब घर पहुंचा। वहां देखा कि मेरा बेटा बेहोश है और उसके पूरे पीठ पर पिटाई के लाल- लाल गहरे निशान है। किसी तरह उसे होश में लाकर वह औरंगाबाद मुफस्सिल थाना पहुंचा। उन्होने पुलिस को टीचर द्वारा की गई हैवानियत की जानकारी दी।बच्चे की हालत देखकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सबसे पहले बच्चे का इलाज कराने की सलाह दी। उनके सलाह पर बच्चें को औरंगाबाद सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में लाकर इलाज कराया। इलाज के बाद बच्चें को घर लाया लेकिन पिटाई से पीठ पर उभरे गहरे जख्म के कारण उनका पुत्र दर्द से कराह रहा है।

तांबे के तार से की पिटाई

पिता ने बताया कि शिक्षक अभिनंदन बेला गांव के ही निवासी हैं। वह प्रतिदिन शाम 4 बजे से कोचिंग चलाते हैं।वही पीड़ित स्टूडेंट पुरुषोत्तम ने बताया कि सर जो पढ़ा रहे थे। वह उसे समझ में नहीं आ रहा था। इसे लेकर ही उसने सर ने उससे कुछ प्रश्न पूछ दिया, जिसका वह जवाब नही दे पाया। इसी गुस्से में सर ने तांबे के तार से बेरहमी से पिटाई कर दी।उसके रोने की आवाज सुनकर मां ने आकर बचाया।

पुलिस  ने कहा मामलें की जांच की जाएगी

मामले में औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई किये जाने की शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जिम्मेवारी एसआई प्रणव कुमार को दी गई है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---