अजय कुमार सिंह, कैमूर
कैमूर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां तीन चोरों ने एक बैंक की शाखा को अपना निशाना बनाया। चोरी की नीयत से रात में बैंक में घुसे चोरों ने लॉकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद बैंक में रखी गार्ड की राइफल, मैगजीन और जिंदा कारतूस चुराकर फरार हो गए। यह पूरी घटना रात में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव में हुई। कैमूर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
चोरी की नीयत से बैंक में घुसे चोर
कैमूर जिले के रामगढ़ थाना इलाके के सिसौड़ा गांव में एक चौंकाने वाली घटना हुई। यहां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 8 अप्रैल की रात तीन चोर चोरी करने के इरादे से घुस आए। वे लोग बैंक का लॉकर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब लॉकर नहीं टूटा, तो उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड की बंदूक, मैगजीन और गोलियां चुरा लीं और वहां से भाग गए। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्होंने दो चोरों को पकड़ लिया। दोनों आरोपी नाबालिग हैं यानी उनकी उम्र 18 साल से कम है। अब भी एक चोर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दो नाबालिग गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
मोहनिया के SDPO प्रदीप कुमार ने रामगढ़ थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पकड़े गए दोनों नाबालिगों में से एक को बक्सर से और दूसरे को रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर की एक राइफल, 9 गोली, एक मैगजीन और एक स्मार्टफोन बरामद किया है। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल किए गए सामान भी मिले हैं। इसमें दो लोहे की रॉड, दो पेचकस (स्क्रूड्राइवर), दो चाकू, एक सलाई रिंच, गाड़ी का टायर खोलने वाला बड़ा रिंच, एक सफेद रंग का गमछा और एक टूटा हुआ ताला शामिल है। ये सारे सामान घटनास्थल यानी बैंक से बरामद किए गए हैं।
हथियार और चोरी का सामान बरामद
SDPO प्रदीप कुमार ने बताया कि ये तीनों चोर बैंक में रखे लॉकर को तोड़कर बड़ी चोरी करना चाहते थे। लेकिन जब लॉकर नहीं टूटा तो उन्होंने वहां मौजूद गार्ड की बंदूक और बाकी सामान चुरा लिया। फिर वे उस बंदूक को बेचने की सोच रहे थे। पुलिस को इस बारे में गुप्त (छुपी हुई) जानकारी मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया। तीसरा आरोपी अभी भागा हुआ है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली
इस प्रेस वार्ता के समय मोहनिया पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर, रामगढ़ थाना के प्रभारी चंदन कुमार और कई अन्य अफसर भी वहां मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि इस तरह की चोरियों को रोकने के लिए अब इलाके में गश्त और निगरानी को और मजबूत किया जा रहा है। पुलिस ने माता-पिता से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें। अगर उन्हें अपने बच्चों के व्यवहार में कुछ अजीब या गलत लगे तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें। पुलिस की इस कामयाबी से गांव और आसपास के लोग थोड़े निश्चिंत हुए हैं और उन्होंने राहत की सांस ली है।