Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन थीं पटना की एयर होस्टेस मनीषा थापा? प्लेन क्रैश में हुई मौत

Manisha Thapa Air India Plane Crash: अहदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। हादसे से बाद एअर इंडिया के प्लेन बोइंग 787 में इतनी भयानक आग लगी कि उसमें सवार लोग झुलस गए। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे शवों की पहचान हो रही है। इसमें एक शव की पहचान पटना की एयर होस्टेस मनीषा थापा के रूप में हुई।

अपने माता-पिता के साथ मौजूद मनीषा थापा।
Manisha Thapa Air India Plane Crash: गुरुवार को एअर इंडिया के प्लेन बोइंग 787-8 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी। इस विमान में दो पायलट, 10 केबिन क्रू मेंबर और 230 यात्री सवार थे, लेकिन यह प्लेन कभी अपना सफर पूरा नहीं कर सका। टेक ऑफ के दो मिनट बाद ही विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया, जिसमें सिर्फ एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी लोगों की मौत हो गई। इसमें फ्लाइट में एयर होस्टेस मनीषा थापा भी सवार थीं। आइए जानते हैं मनीषा थापा कौन थीं?

कौन थीं मनीषा थापा?  

मनीषा पटना के गांधीपुरम कॉलोनी में अपने माता-पिता के साथ रहतीं थीं। परिजनों के बताया कि मनीषा थापा इससे पहले पटना में ही इंडिगो में कार्यरत थीं। इसके बाद उन्होंने आकासा और फिर एयर इंडिया में एयर होस्टेस के रूप में काम शुरू किया।

कौन-कौन है परिवार में?

मनीषा थापा मूल रूप से नेपाल के विराट नगर की रहने वाली थीं। उनके पिता राजू थापा जिला पुलिस में बेगूसराय में पदस्थापित हैं। मनीषा की पढ़ाई पटना में हुई। उन्होंने पटना सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की। मनीषा की मां लक्ष्मी थापा हाउस वाइफ हैं। भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहे हैं। मनीषा थापा के दो चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में हवलदार हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन अहमदाबाद पहुंच गए हैं।

मदद के लिए हमेशा तैयार रहतीं थीं मनीषा

मनीषा की मौत की खबर सुनकर परिजन और दोस्त अहमदाबाद पहुंच गए। वहां मनीषा के दोस्त सुभाष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मनीषा का स्वभाव बेहद सरल, मिलनसार और संवेदनशील था। वह हमेशा मुस्कुराकर बात करती थी और मदद के लिए तत्पर रहती थी। मनीषा के कॉलेज में कल शोकसभा का आयोजन रखा गया है।


Topics:

---विज्ञापन---