---विज्ञापन---

हफ्ता वसूलने पहुंचा बदमाश, रोज-रोज की परेशानी से तंग आकर फल बेचने वाले ने कर दी अपराधी की हत्या

Akola Crime News fruit seller stabbed the criminal to death: अपराधी सुरेश महादेव देशमुख के खिलाफ मुर्तिजापुर थाने में 307, 294 जैसे 8 गंभीर मामले दर्ज थे।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 28, 2023 15:30
Share :
Akola Crime News fruit seller stabbed the criminal to death

Akola Crime News fruit seller stabbed the criminal to death: महाराष्ट्र के अकोला में रोज-रोज की परेशानी से तंग आकर फल बेचने वाले शख्स ने बदमाश की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद मुर्तिजापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सड़क किनारे लगने वाले सब्जी बाजार में फल बेचता था। कहा जा रहा है कि मृतक अक्सर बाजार में हफ्ता वसूलने आता था। शुक्रवार देर शाम वह हफ्ता वसूलने पहुंचा था, इसी दौरान आरोपी ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 55 साल के सुरेश महादेव देशमुख के रूप में हुई है। सुरेश हाल ही में जेल से बाहर आया था। वहीं, आरोपी की पहचान 24 साल के अब्दुल खालिद के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि आरोपी फल विक्रेता बदमाश के हफ्ता मांगने से परेशान था, इसलिए उसने बदमाश की चाकू मारकर हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

सब्जी मार्केट में हफ्ता वसूलता था अपराधी

पुलिस के मुताबिक, मुर्तिजापुर के भगत सिंह चौक पर कुछ लोग सब्जी की दुकान लगाते थे। आरोप है कि सुरेश महादेव देशमुख सब्जी मार्केट में हफ्ता वसूलता था। हफ्ता न देने वालों से मारपीट करता था। सुरेश देशमुख के खिलाफ अक्सर पुलिस के पास शिकायतें आती थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती थी। करीब एक हफ्ता पहले मुर्तिजापुर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर भाऊराव घुगे ने सुरेश देशमुख को बुलाया और समझाया। लेकिन, उसमें कोई सुधार नहीं आया।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7 बजे सुरेश देशमुख भगत सिंह चौक पर आया और फल विक्रेता अब्दुल खालिद से हफ्ता मांगा। जब अब्दुल ने हफ्ता देने से इनकार कर दिया, तो सुरेश देशमुख ने अब्दुल पर चाकू से हमला किया। इस दौरान अब्दुल ने किसी तरह खुद को बचाया और सब्जी की दुकान पर रखे चाकू से सुरेश की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अब्दुल घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

बदमाश के खिलाफ 8 मामले थे दर्ज

जानकारी के मुताबिक, अपराधी सुरेश महादेव देशमुख के खिलाफ मुर्तिजापुर थाने में 307, 294 जैसे 8 गंभीर मामले दर्ज थे। वो कुछ मामलों में जेल भी भेजा जा चुका था। आखिरी बार उसे किसी मामले में छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। कुछ दिनों पहले वो जेल से छूटा था। कहा जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद वो लगातार कुछ लोगों को परेशान कर रहा था।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 28, 2023 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें