TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

त्याग दिया खाना… खा लिया जहर, यूपी में ससुर की मौत के गम में ऐसी डूबी, बहू ने दे दी अपनी जान

UP News: यूपी के बहराइच में एक बहू ने अपने ससुर की मौत के ठीक 4 दिन बाद जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में

Credit: AI

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक बहू को अपने ससुर की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. महिला के ससुर की मौत 4 दिन पहले हुई थी और तभी से उसने खाना त्याग दिया था. ससुर के जाने के गम में डूबी महिला ने अपनी जान देना सही समझा और जहर खा लिया. डॉक्टर्स और परिवार वालों ने उसे बचाने की बेहद कोशिश की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से हर कोई स्तब्ध है. लोगों के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि एक ही घर में देखते ही देखते कैसे दो लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: यूपी में सरकारी बुलडोजर पहुंचने से पहले गांववालों ने आधी रात को खुद ही तोड़ी मस्जिद, जानिए- पूरा मामला

---विज्ञापन---

क्या है मामला?

दरअसल बहराइच के निद्धिपुरवा गांव के रहने वाले हरीराम के पिता की चार दिन पहले मौत हो गई थी. वही थे जो घर का सारा खर्च उठाते थे. लेकिन उनकी अचानक मौत हो गई. ससुर के ऐसे चले जाने पर पवित देवी नामक महिला खुद को नहीं संभाल पाई. उसने चार दिनों से खाने को छुआ भी नहीं था. ससुर की मौत के गम में डूबी बहू बदहवास हालत में रहती थी. घरवालों ने बेहद कोशिश की वो उसे सदमे से बाहर निकाल पाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. गांववालों का कहना है कि महिला को ससुर की मौत के साथ साथ पूरे परिवार के भविष्य की चिंता सता रही थी. गम में डूबी पविता ने शनिवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली.

---विज्ञापन---

लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बच पाई जान

जैसे ही पवित पर जहर असर करने लगा, उनकी तबीयत खराब होने लगी. परिवार को जब इस बात का अहसास हुआ कि आखिर हुआ क्या है, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार वालों ने बिना देर किए उसे अस्पताल में एडमिट करवाया.लेकिन पवित की हालत बद से बदतर होती गई. डॉक्टर्स ने उसे बचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. लेकिन पवित नहीं बच पाईं. डॉक्टर्स ने जैसे ही उसकी मौत की खबर परिवार वालों को दी तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: UP के इस शहर में दुकानदारों का महिलाओं के लिए फरमान, कहा- चेहरा दिखाओ तभी मिलेगी एंट्री


Topics:

---विज्ञापन---