गुजरात के वलसाड़ में एक 15 साल की बच्ची की अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया है. स्कूल की मैराथन रेस में तीसरे नंबर पर आने के बाद वो मैदान में ही बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई. कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा कि जो लड़की अभी कुछ देर पहले दौड़ लगा रही थी, वो अचानक कैसे हमेशा के लिए खामोश हो गई. शुरुआती जांच में ये कहा जा रहा है कि शायद दिल का दौरा पड़ने से छात्रा की मौत हुई है. लेकिन नतीजे तक पहुंचने के लिए फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अफेयर-सगाई के बाद लिव-इन रिलेशन, ऐसा क्या हुआ कि लड़की ने मंगेतर की नींद में ही कर दी हत्या?
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वलसाड के सभी जिलों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का सीजन चल रहा है. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों की आउटसाइडल गेम्स में रुचि बनाए रखने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए किया जाता है. 3 जनवरी को भी भारती एकेडमी स्कूल में मैराथन रेस का आयोजन किया गया. इसमें 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रोशनी गोस्वामी ने भी बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया और वो तीसरे नंबर पर रहीं. हालांकि, जीत का जश्न मनाने से पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर वो ग्राउंड पर बैठ गई और कुछ ही पलों में बेहोश हो गई.
---विज्ञापन---
परिजनों ने स्कूल पर लगाए आरोप
स्कूल ने तुरंत उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे इलाज से पहले ही मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. घटना के बाद पुलिस थाने में ADR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. लड़की के परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है और प्रशासन से न्याय की मांग की है. रोशनी की मां सुनीता ने कहा कि स्कूल में जाने से पहले उनकी बेटी बिल्कुल ठीक थी, उसने खाना भी बनाया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ग्रांट की कमी से गुजरात में हजारों पुलिसकर्मियों का वेतन रुका, विपक्ष का आरोप- तामझाम पर खर्च हुआ सैलरी का पैसा