TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

ZIM vs WI: गैरी बैलेंस ने सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। गैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते सेंचुरी जड़ दी है। वेस्ट इंडीज के पहले पारी में बनाए गए 447 रनों का पीछा करते हुए गैरी ने संकट की स्थिति […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 7, 2023 21:57
Share :
ZIM vs WI Gary Ballance

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। गैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते सेंचुरी जड़ दी है। वेस्ट इंडीज के पहले पारी में बनाए गए 447 रनों का पीछा करते हुए गैरी ने संकट की स्थिति में शानदार बल्लेबाजी की और सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया। खास बात यह है कि इस अनुभवी बल्लेबाज ने भी छक्का ठोक शतक पूरा किया। 99 रन बनाकर खेल रहे गैरी बैलेंस ने 110वें ओवर में गुडाकेश मोटे की बॉल पर शानदार छक्का ठोक शतक लगाया। गैरी बैलेंस ने इस दौरान 9 चौके-2 छक्के जड़े। 33 साल के गैरी इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गए।

बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

गैरी बैलेंस दुनिया के ऐसे केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टेस्ट करियर में दो देशों के लिए शतक जमाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कैपलर वेसेल्स ने भी दो देशों के लिए शतक जमाकर इतिहास रचा था। दरअसल, गैरी इससे पहले इंग्लैंड के लिए खेलते थे, लेकिन हाल ही उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अपने क्रिकेट करियर की दूसरी पारी शुरू करने का फैसला लिया। जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू करने वाले गैरी ने अपने टेस्ट करियर की पांचवीं सेंचुरी जड़ी।

और पढ़िए –पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, लंबे छक्के लगाने में थे माहिर

जिम्बाब्वे में हुआ था जन्म

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी बैलेंस का जन्म जिम्बाब्वे में ही हुआ था। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के लिए खेलने के बाद अपने देश की ओर से खेलने का मौका मिल गया। उन्होंने जिम्बाब्वे के साथ दो साल कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। बैलेंस ने 2014 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन 2017 से इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। वे तब से काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को एक और मौका देने का फैसला किया और जिम्बाब्वे की टीम ने उन्हें ये मंच दे दिया। बैलेंस ने टेस्ट क्रिकेट में लौटने से पहले आयरलैंड के खिलाफ T20I और कुछ वनडे मैच खेले। जिसमें उनकी टीम को जीत मिली। वह दो देशों के लिए खेलने वाले दुनिया के 16वें खिलाड़ी भी हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 07, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version