Zim beat Aus: 3 सितंबर का दिन जिम्बाब्वे हमेशा याद रखेगा। क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसी दिन जिम्बाब्वे ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटखनी दी है। जिम्बाब्वे ने सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रचा है।
तीसने वनडे में जिम्बाब्वे ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया को 31 ओवर में उनके घर में महज 141 रनों पर आउट कर दिया। फिर जीत के लिए जरूरी 142 रन 39 ओवर में सात विकेट खोकर बना लिए। इस जीत के हीरो लेग स्पिनर रयान बर्ल रहे, जिनके आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घुटने टेक दिए।
अभीपढ़ें– एयरपोर्ट पर दोस्त को सरप्राइज देने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम, लोग हो रहे लोटपोट
जीत के हीरो रहे रयान बर्ल
रयान बर्ल ने महज 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 10 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड को शिकार बनाया। रयान बर्ल की फिरकी के कमाल ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैच में सिर्फ 141 रनों ढेर कर दिया। जवाब में जिम्बाब्वे ने 11 ओवर रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वॉर्नर को किसी का नहीं मिला साथ
मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली जिम्बाब्वे का फैसला सही साबित हुआ। सबसे पहले गेंदबाज रिचर्ड नगरावा ने एरोन फिंच (5) को बर्ल के हाथों कैच कराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट ताश के पत्तों के तरह गिरने शुरू हो गए। हालांकि डेविड वार्नर एक छोर से पारी को संभालने की खूब कोशिश की, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। यही वजह है कि फिंच के बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू तो पूरी टीम ताश के पत्तों समान ढह गई।
अभीपढ़ें– केवल 50 रुपये की स्वादिष्ट बेसन बर्फी बनाकर टीचर्स डे को बनाएं खास, जानें रेसिपी
सिर्फ वानर्र ने खेली 94 रनों की पारी
जिम्बाब्वे की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके। वार्नर 94 के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (19) ही 10 के आंकड़े को पार कर सके।