TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Zim beat Aus: जिम्बाब्वे का ये गेंदबाज कंगारूओं को निगल गया! ताश के पत्तों की बिखर गई टीम, देखें VIDEO

Zim beat Aus: 3 सितंबर का दिन जिम्बाब्वे हमेशा याद रखेगा। क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसी दिन जिम्बाब्वे ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटखनी दी है। जिम्बाब्वे ने सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रचा है। तीसने वनडे […]

Zim beat Aus 3rd odi
Zim beat Aus: 3 सितंबर का दिन जिम्बाब्वे हमेशा याद रखेगा। क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसी दिन जिम्बाब्वे ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटखनी दी है। जिम्बाब्वे ने सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रचा है। तीसने वनडे में जिम्बाब्वे ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया को 31 ओवर में उनके घर में महज 141 रनों पर आउट कर दिया। फिर जीत के लिए जरूरी 142 रन 39 ओवर में सात विकेट खोकर बना लिए। इस जीत के हीरो लेग स्पिनर रयान बर्ल रहे, जिनके आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घुटने टेक दिए। अभी पढ़ें एयरपोर्ट पर दोस्त को सरप्राइज देने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम, लोग हो रहे लोटपोट

जीत के हीरो रहे रयान बर्ल

रयान बर्ल ने महज 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 10 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड को शिकार बनाया। रयान बर्ल की फिरकी के कमाल ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैच में सिर्फ 141 रनों ढेर कर दिया। जवाब में जिम्बाब्वे ने 11 ओवर रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

वॉर्नर को किसी का नहीं मिला साथ

मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली जिम्बाब्वे का फैसला सही साबित हुआ। सबसे पहले गेंदबाज रिचर्ड नगरावा ने एरोन फिंच (5) को बर्ल के हाथों कैच कराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट ताश के पत्तों के तरह गिरने शुरू हो गए। हालांकि डेविड वार्नर एक छोर से पारी को संभालने की खूब कोशिश की, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। यही वजह है कि फिंच के बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू तो पूरी टीम ताश के पत्तों समान ढह गई। अभी पढ़ें केवल 50 रुपये की स्वादिष्ट बेसन बर्फी बनाकर टीचर्स डे को बनाएं खास, जानें रेसिपी

सिर्फ वानर्र ने खेली 94 रनों की पारी

जिम्बाब्वे की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके। वार्नर 94 के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (19) ही 10 के आंकड़े को पार कर सके।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई ऑस्ट्रेलिया टीम

पहला 9 रन- एरोन फिंच 5 रन बनाकर आउट दूसरा 10 रन- स्टीव स्मिथ 1 रन बनाकर आउट तीसरा 31 रन- एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर आउट चौथा 59 रन- मर्कस स्टोइनिश 3 रन बनाकर आउट पांचवां 72 रन- कैमरोन ग्रीन 3 रन बनाकर आउट छठवां 129 रन- ग्लेन मैक्सवेल 19 रन बनाकर आउट सातवां 129 रन- एश्टोन एगर 0 पर आउट आठवां 135 रन- डेविड वार्नर 94 रन बनाकर आउट नौवां 136 रन- मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर आउट दसवां 141 रन- जोश हैजलवुड 0 पर आउट (एडम जम्पा एक रन पर नाबाद रहे।) अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.