नई दिल्ली: भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में फेल रहे। पुजारा ने 25 गेंदों में 2 चौके ठोक महज 14 रन बनाए। उन्हें कैमरून ग्रीन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। ये नजारा 14वें ओवर में देखने को मिला।
ग्रीन ने घातक इनस्विंगर पर मारा बोल्ड
कैमरून ग्रीन के ओवर में पुजारा संभलकर खेलने की कोशिश में जुटे थे। ग्रीन अब इस ओवर की पांचवीं गेंद डालने आए। उन्होंने जैसे ही बॉल फेंकी, इसने कांटा बदला और घातक इनस्विंगर बनकर अंदर जा घुसी। पुजारा ने समझा कि ये बॉल बाहर की ओर निकल जाएगी, लेकिन जैसे ही बॉल ने टप्पा खाया, ये तेजी से अंदर की ओर आई और स्टंप्स पर रखी गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। इस तरह टेस्ट के एक्सपर्ट बल्लेबाज पुजारा आसानी से बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। पुजारा की इस बल्लेबाजी ने क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया।
https://twitter.com/Crickettalkss/status/1666821402681565186
ये हाल तब हैं जब पुजारा पिछले छह महीने से इंग्लैंड में हैं। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि अहम मुकाबले में उनका प्रदर्शन चिंता का विषय बन गया है। पुजारा के आउट होने के बाद टीम इंडिया के 3 विकेट 50 रन पर गिर गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है। पुजारा के बाद विराट कोहली भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज महज 71 रन पर आउट हो चुके हैं। देखना होगा कि अब मैच यहां से किस तरह बदलता है।