---विज्ञापन---

World badminton championship: साइना नेहवाल ने जीत के साथ किया आगाज, चेउंग नगन यी को दी शिकस्त

नई दिल्ली: जापान की राजधानी टोक्यो में 22 अगस्त से वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF) का आगाज हो गया है। चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दौर में हांगकांग की चेउंग नगन यी को हराया और इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। साइना […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 23, 2022 17:02
Share :
World badminton championship
World badminton championship

नई दिल्ली: जापान की राजधानी टोक्यो में 22 अगस्त से वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF) का आगाज हो गया है। चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दौर में हांगकांग की चेउंग नगन यी को हराया और इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। साइना ने चेउंग को 21-19 21-9 से शिकस्त दी है।

साइना ने पहले दौर के इस मैच में नगन यी को 38 मिनट में 21-19, 21-9 से पराजित किया। विश्व चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीतने वालीं साइना नेहवाल अब प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दरअसल, दूसरे दौर की उनकी प्रतिद्वंदी नाजोमी ओकुहारा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हट गई हैं। इससे साइना को ‘बाई’ मिल गई और वे सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

पदक जीतने का अच्छा मौका

आपको बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट से भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) चोट के चलते हट गई हैं। उनकी गैरमौजूदगी में इस बार साइना नेहवाल के लिए पदक जीतने का अच्छा मौका है। 32 साल साइना ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अभी तक दो पदक जीते हैं। साल 2017 में उन्होंने सिल्वर मेडल और 2017 में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 23, 2022 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें