TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Women’s World Boxing Championships: भारत को मिला चौथा गोल्ड, लवलीना ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराया

Women’s World Boxing Championships: महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को चार गोल्ड मेडल मिले हैं। लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में चौथा स्वर्ण डाला। इससे पहले भारत के लिए निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग, नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 […]

Lovlina Borgohain
Women's World Boxing Championships: महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को चार गोल्ड मेडल मिले हैं। लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में चौथा स्वर्ण डाला। इससे पहले भारत के लिए निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग, नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले लवलीना ने सेमीफाइनल में चीन की ली कियान को हाराया था। हालांकि फाइनल में लवलीना को टक्कर मिली। पहला राउंड लवलीना ने 3-2 के अंतर से अपने नाम किया। वहीं, दूसरा राउंड ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने जीता। तीसरे और आखिरी राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही और अंत में मैच का नतीजा रिव्यू के लिए गया। और पढ़िए - World Boxing Championship 2023: निहकत जरीन ने रचा इतिहास, गोल्ड जीत लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन सभी जज ने मिलकर लवलीना को विजेता घोषित किया। इसके साथ ही देश को इस प्रतियोगिता में चौथा स्वर्ण पदक मिल गया। इस प्रतियोगिता में भारत की झोली में कुल चार स्वर्ण पदक आए हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---